ब्रह्मांड कैसे जन्मा? पता लगाने 24 को जा रहा जा रहा 74 हजार करोड़ का टेलीस्कोप

यूरोपीय एरियन रॉकेट दक्षिण अमेरिका के फ्रेंच गुएना से वेब स्पेस टेलीस्कोप को लेकर रवाना होगा.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 18, 2021, 10:56 AM IST
  • वेब को हबल स्पेस टेलीस्कोप का उत्तराधिकारी माना जा रहा है
  • तकनीकी खामियों के चलते प्रक्षेपण 6 दिन की देरी हो चुकी है
ब्रह्मांड कैसे जन्मा? पता लगाने 24 को जा रहा जा रहा 74 हजार करोड़ का टेलीस्कोप

केप केनवेरल (अमेरिका):अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने कहा है कि वह जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप को क्रिसमस की पूर्व संध्या पर अगले शुक्रवार को प्रक्षेपित कराएगा. नासा के प्रशासक बिल नेल्सन ने शुक्रवार को बताया कि जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप को 24 दिसंबर को प्रक्षेपित किया जाएगा. 

पहले चार दिन और फिर दो और दिन की देरी हुई
यूरोपीय एरियन रॉकेट दक्षिण अमेरिका के फ्रेंच गुएना से इसे लेकर रवाना होगा. वेब को हबल स्पेस टेलीस्कोप का उत्तराधिकारी माना जा रहा है और इसे शनिवार को प्रक्षेपित कराया जाना था लेकिन तकनीकी खामियों के चलते प्रक्षेपण के काम में पहले चार दिन और फिर दो और दिन की देरी हुई. 

अब इसे प्रक्षेपित कराने के लिए अगले शुक्रवार का दिन निर्धारित किया गया है. नेल्सन ने छुट्टी का दिन होने के कारण प्रक्षेपण स्थल पर कम लोगों के मौजूद होने की संभावना है. यह प्रक्षेपण ईस्टर्न टाइम जोन (ईएसटी) सुबह सात बजकर 20 मिनट पर होगा. 

ये भी पढ़ें- जानें क्यों ईरान परमाणु वार्ता स्थगित हुई, यूरोपीय संघ ने इसे निराशाजनक बताया है

ब्रह्मांड के सुदूर इलाकों की तस्वीरें और रहस्य खंगालेगा
नासा के अधिकारियों ने ‘एसोसिएटेड प्रेस’ से कहा, ‘‘चूंकि क्रिसमस की पूर्व संध्या है इसलिए अमेरिकी कांग्रेस से जुड़े अधिकारी भी नहीं रहेंगे.’’ यहां तक कि नासा और कॉन्ट्रैक्टर टीम के लोग भी कम ही होंगे, लेकिन वह खुद वहां मौजूद रहेंगे. इस परियोजना में नासा यूरोपीय और कनाडा की अंतरिक्ष एजेंसियों के साथ मिल कर काम कर रहा है. उन्होंने कहा,‘‘ इससे बहुत कुछ हासिल होगा. ब्रह्मांड के बारे में नयी बातें जानने, पता चलेगा कि उसका जन्म कैसे हुआ और नयी समझ पैदा करने में मदद मिलेगी.’’  यह ब्रह्मांड के सुदूर इलाकों की तस्वीरें और रहस्य खंगालेगा.  

अंतरिक्ष के कई रहस्यों का खुलासा करने वाला हबल टेलिस्कोप जल्द ही रिटायर होने वाला है. अंतरिक्ष में उसकी जगह लेगा जेम्स वेब स्पेस टेलिस्कोप लेगा. यह पृथ्वी से करीब 15 लाख किलोमीटर की दूरी पर अंतरिक्ष में स्थापित होगा. अगर यह सलामत रहा तो 5 से 10 साल काम करेगा.  इसकी कीमत करीब 74 हजार करोड़ रुपये है.

ये भी पढ़ें- International Migrants Day 2021: भारत के प्रवासी दुनिया में सबसे ज्यादा

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़