कोरोना है कि मानता नहीं, वुहान में फिर नये मामले

चीन ने दुनिया को दिया कोरोना और अब यही वायरस खुद उसके पीछे भी हाथ धो के पड़ गया, नजर आ रहा है. कोरोना सिटी वुहान में फिर से संक्रमण के नये मामले सामने आ रहे हैं..     

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 10, 2020, 08:48 PM IST
    • चीन में फिर से आ रहे हैं कोरोना संक्रमण के नये मामले
    • वुहान फिर है कोरोना का केन्द्र
    • महीने भर बाद फिर आये मामले
    • आए संक्रमण के 14 नए केस
    • शुलान शहर में भी पहुंचा संक्रमण
कोरोना है कि मानता नहीं, वुहान में फिर नये मामले

नई दिल्ली.  कोरोना कंट्री ने जो बोया उसे भी वही काटना है. दुनिया में यदि हर दिन कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं तो अब फिर कोरोना सिटी वुहान में भी संक्रमण के मामले वापस आ रहे हैं. चीन जश्न मना रहा था कि उसने कोरोना से छुटकारा पा लिया है लेकिन फिर वही ढाक के तीन पात. 

 

महीने भर बाद फिर आये मामले

कहा गया था कि आठ अप्रेल को चीन को कोरोना की दूसरी लहर के लिये तैयार हो जाना चाहिये और यह एलर्ट भी चीन के वैज्ञानिकों ने ही जारी किया था. हालांकि उनकी भविष्यवाणी ने सच होने में महीने भर का ज्यादा समय ले लिया और अब कोरोना के मामले फिर से कोरोना सिटी में ही सामने आने लगे हैं. कोरोना पार्ट -2 ने चीन सरकार के लिये फिर परेशानी खड़ी कर दी है.

आए संक्रमण के 14 नए केस

चीन में फिर कोरोना का कहर देखने को मिल सकता है. कोरोना-मुक्ति की तथाकथित तारीख तीन अप्रोल के 37 दिन बाद फिर कोरोना ने अपनी शक्ल दिखाई है और वुहान से नये 14 संक्रमणों की खबर आई है. इन चौदह नये मामलों की पुष्टि चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के द्वारा की गई है.

 

 शुलान शहर में भी पहुंचा संक्रमण

चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग से मिली जानकारी के अनुसार चीन ने देश के सभी कोरोना संक्रमण वाले इलाकों को ओरेन्ज जोन घोषित किया है. अब हाल में ही यहां चीन के उत्तरपूर्वी जिलिन प्रांत के शुलान शहर में संक्रमण के नये मामले आये हैं. अब गौर करने वाली बात ये भी है कि चीन आंकड़े छुपाने में उस्ताद है और ऐसे में वास्तव में चीन में संक्रमण के कितने मामले आये हैं यह या तो आगे चल कर पता चलेगा या कभी पता नहीं चलेगा.

ये भी पढ़ें. भारत-अमेरिका के बीच कोरोना सूचना साझेदारी, तीन वैक्सीनों की है तैयारी

 

 

ट्रेंडिंग न्यूज़