नई दिल्ली. दुनिया के वायरसों में आतंकी कोरोना के कहर से आम लोगों की यात्राएं तो प्रभावित हो ही रही हैं, सर्वोच्च राजनेताओं की यात्राएं भी इसके कारण रोकनी पड़ रही हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मार्च के माह में ही दो यात्राएं कोरोना ने नहीं होने दी है हैं - एक तो पांच मार्च को ब्रुसेल्स में जहां यूरोपीय संघ की बैठक में उन्हें हिस्सा लेना था, और दूसरी अब बांग्लादेश के लिए अगले हफ्ते होने वाली उनकी यात्रा रद्द करनी पड़ी है.
17 को शुरू हो रहा था बांग्लादेश दौरा
अगले हफ्ते 17 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बांग्लादेश दौरा शुरू होने वाला था किन्तु कोराना वायरस के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यह दौरा भी रद्द कर दिया है. इसके पीछे कारण ये था कि सार्वजनिक स्वास्थ्य पर सावधानी दिखाते हुए बांग्लादेश सरकार ने शेख मुजीबुर रहमान की जयंती पर होने वाला शताब्दी समारोह का कार्यक्रम सीमित कर दिया है. भारतीय प्रधानमंत्री इसी आयोजन में शामिल होने के लिए ढाका जाने वाले थे.
दोनों तरफ से कोविद -19 ने रद्द किया कार्यक्रम
इस वर्ष 18 मार्च को बांग्लादेश में आयोजित होने वाला शताब्दी समारोह कोरोनो वायरस अर्थात कोविद-19 के प्रसार को मद्देनज़र रख कर रद्द कर दिया गया है और एक तरफ तो बांग्लादेश ने इस आयोजन से कदम पीछे खींच लिए तो दूसरी तरफ भारत में भी कोरोना को ध्यान में रख कर स्वास्थ्य-सुरक्षा को महत्व देते हुए प्रधानमंत्री मोदी के 17 मार्च के बांग्लादेश दौरे को भारत की तरफ से भी स्थगित करना पड़ा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समारोह के मुख्य वक्ता थे सेलिब्रेशन कॉम के अध्यक्ष कमाल अब्दुल चौधरी ने हसीना सरकार के फैसले को रद्द करने की घोषणा की है.
संसद की स्पीकर का भारत दौरा भी रद्द
इसी हफ्ते बांग्लादेशी संसद की स्पीकर का भी भारत दौरा रद्द हो गया है. बांग्लादेशी संसद की स्पीकर शिरीन शरमिन चौधरी ने भारत आने वाली थीं और वे लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के निमंत्रण पर 18 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल की अगुआई भी करने वाली थीं. शिरीन चौधरी ने भी कोरोना को ध्यान में रख कर अपना भारत दौरा रद्द कर दिया है.
ये भी पढ़ें. तालिबान के खिलाफ मिलकर सामने आये अमेरिका और रूस