नई दिल्ली: पाकिस्तान में भड़की आग के लिए वहां का मौलाना खादिम हुसैन रिजवी जिम्मेदार है. जो टीएलपी यानी तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान का फाउंडर है. मौलाना खादिम की लगाई आग पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद पहुंच चुकी है, जहां जलते अमन का धुंआ राजधानी की फिजा को धुंधला कर रहा है.
इस्लामाबाद पुलिस से भिड़े 3 हजार TLP समर्थक
पाक मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक टीएलपी के 3 हजार से ज्यादा समर्थक रावलपिंडी से इस्लामाबाद के फैजाबाद पहुंचे जहां इलाके के बाहर ही पुलिस ने बैरिकेटिंग लगाकर उन्हें रोक दिया। लेकिन जिसका मुखिया ही इमरान खान के खिलाफ मुखालफत का बिगूल फूंक चुका हो..उसके आलमदार भला पुलिस के रोके क्यों रुकते, लिहाजा पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद जंग का मैदान बन गया है.
फ्रांस के दूतावास को हटाने की मांग कर रहा है मौलाना
दरअसल, मौलाना खादिम हुसैन रिजवी ने कुछ दिन पहले ही इमरान सरकार से फ्रांस के राजदूत को वापस बुलाने और फ्रांसिसी राजदूत को वापस भेजने की मांग की थी जिसे इमरान ने अनसुना कर दिया, लिहाजा मौलाना ने 15 नवंबर को इस्लामाबाद में मार्च का ऐलान कर दिया. इसके बाद मौलाना खादिम रिजवी ने इस्लामाबाद में मार्च निकालने के लिए स्थानीय प्रशासन से इजाजत मांगी लेकिन प्रशासन ने उसे मार्च निकालने की इजाजत नहीं दी, जिसके बाद वो बुरी तरह चिढ़ गया और बिना इजाजत के ही अपने समर्थकों को इस्लामाबाद में मार्च करने के लिए भेज दिया।
इमरान सरकार से फ्रांस पर एटम बम चलाने की मांग
मौलाना खादिम, इमरान खान से बुरी तरह चिढ़ा हुआ है. सिर्फ फ्रांस के खिलाफ नरम रुख को लेकर नहीं बल्कि कश्मीर मसले को लेकर भी. पाकिस्तान का ये सनकी मौलाना, हर वक्त दुश्मन मुल्कों पर हमले की बात करता है. इसने एक बार फिर पाकिस्तान को फ्रांस पर अपने एटम बम समेत सभी मिसाइल एक साथ दागने की मांग की है. इससे पहले भी ये मौलाना फ्रांस पर एटम बम से हमले की वकालत कर चुका है.
3 हजार समर्थकों के साथ इस्लामाबाद पहुंचा मौलाना खादिम
टीएलपी फाउंडर मौलाना खादिम रिजवी का बेटा इस्लामाबाद में हो रहा मार्च लीड कर रहा है. खुद मौलाना भी इस्लामाबाद पहुंच चुका है लेकिन पुलिस के आगे मौलाना और उसके समर्थकों की एक नहीं चल रही है हालांकि सनकी मौलाना खादिम अपनी सनक के लिए जाना जाता है जिससे निपटना इमरान सरकार के लिए नाकों चने चबाने जैसा होगा.
ये भी पढ़ें- अफगानिस्तान में तालिबान पर कार्रवाई से पाकिस्तान तिलमिलाया
ये भी पढ़ें-एक और टूट की तरफ दौड़ रहा पाकिस्तान
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=e...
iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234