नई दिल्लीः पाकिस्तान के पंजाब प्रांत स्थित मियांवाली एयरबेस में आत्मघाती हमलावर समेत आतंकियों ने हमला कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कुछ आतंकी और आत्मघाती हमलावर भारी मात्रा में हथियारों के साथ वायुसेना अड्डे में घुसे और हमला बोला. एयरबेस के अंदर आग लगी भी दिख रही है. दोनों ही तरफ से भीषण गोलीबारी हो रही है. बताया जा रहा है कि तीन हमलावरों को मारा गिराया गया है जबकि बाकी तीन आतंकियों को सेना ने पकड़ लिया है.
रिपोर्ट्स की मानें तो हमलावरों ने पाक वायुसेना के तीन लड़ाकू विमानों और एक ईंधन बाउजर को आग के हवाले कर दिया. हालांकि पाकिस्तान सेना ने हमलावरों को काबू कर लिया है और तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.
"Terrorist attack on #Mianwali Training Air Base of Pakistan Air Force has been repulsed by security forces 3 attackers have been killed even before they could enter the target. While remaining 3 have been isolated & clearence operation is underway" ISPR press release
Visual https://t.co/n5oogZOX4a pic.twitter.com/WX1CNPg0nn
— Mahnoor Haider (@Mao_Baloch) November 4, 2023
तहरीक-ए-जिहाद ने ली हमले की जिम्मेदारी
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो तालिबान से जुड़े तहरीक-ए-जिहाद नामक संगठन ने पाकिस्तान के एयरबेस में हमले की जिम्मेदारी ली है. तहरीक-ए-जिहाद के प्रवक्ता मुल्ला मुहम्मद कासिम ने मियांवाली के हवाई अड्डे पर हमले की जिम्मेदारी ली है. साथ ही दावा किया है कि इस हमले में आत्मघाती हमलावर भी शामिल हैं.
सीढ़ियों के जरिए एयरबेस में घुसे हमलावर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमलावर सीढ़ियों के जरिए एयरबेस में घुसे और हमला बोल दिया. हमले में बम धमाकों का भी इस्तेमाल किया गया. वहीं पाकिस्तानी सेना ने आतंकियों के खिलाफ मोर्चा संभाला और दोनों ओर से भीषण फायरिंग के बाद हमलावरों पर काबू पाया.
Pakistani security forces are reportedly carrying out a search and clearance operation in and around the PAF base in Mianwali. A PAF helicopter is on air. Pictures from inside, and how the rebel group entered climbing boundary wall.#Pakistan #Mianwali #Airbase #PAF pic.twitter.com/hnIIqCFQAV
— Oxomiya Jiyori (@SouleFacts) November 4, 2023
हमले के कई अपुष्ट वीडियो वायरल
असत्यापित रिपोर्टों में कहा गया है कि हमले में वायु सेना अड्डे के अंदर खड़े कई विमान नष्ट हो गए हैं. वहीं हमले के अपुष्ट वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहे हैं.
#UPDATE
In the video from some time ago, it can be seen that #Mianwali Airbase is currently on fire. Tehreek Jihad Pakistan Spokesman Mullah Qasim has claimed that fidayeen destroyed the training and war planes in PAF Airbase Mianwali.
The operation is in progress & the https://t.co/nUtnRfomla pic.twitter.com/BsuGYLLr8K— U.Quresh (@quresh_u) November 4, 2023
यह भी पढ़िएः Nepal Earthquake: नेपाल में भूकंप से 128 लोगों की मौत, इन दो जिलों में सबसे ज्यादा तबाही
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.