MLI: भारत और कनाडा के लिए खतरा हैं पाकिस्तान के खालिस्तानी आतंकी

हाल ही में सामने आई कनाडा की एक रिपोर्ट से पता चला है कि पाकिस्तान के द्वारा तैयार किये गए खालिस्‍तानी आतंकी, भारत और कनाडा की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा बन गए हैं..  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 11, 2020, 10:04 PM IST
    • एमएल इंस्‍टीट्यूट ने जारी की रिपोर्ट
    • 'खालिस्तान: ए प्रोजेक्ट ऑफ़ पाकिस्तान' ने किया खुलासा
    • कनाडा में भी खालिस्तानी आतंकी का पालन-पोषण
MLI: भारत और कनाडा के लिए खतरा हैं पाकिस्तान के खालिस्तानी आतंकी

नई दिल्ली. ये रिपोर्ट कनाडा से ही भारत आई है.  कनाडा के एक थ‍िंक टैंक ने अपनी सरकार को चेताया है कि खालिस्‍तानी आतंकी न केवल भारत के लिए अपितु कनाडा के ल‍िए भी बड़ा खतरा बन कर सामने आये हैं. सरकार को आगाह करने वाली थिंक टैंक की रिपोर्ट ये भी बताती है कि इन आतंक‍ियों को पाकिस्‍तान ने ही बाकायदा तैयार किया है.

एमएल इंस्‍टीट्यूट ने जारी की रिपोर्ट

आज की तारीख में भारत के पंजाब प्रदेश में जो खालिस्‍तानी आतंकियों की सक्रियता की सूचना मिली है वह पाकिस्‍तान में पैदा किये गए आतंकी हैं. यही आतंकी अब न सिर्फ भारत के लिए संकट का कारण बन सकते हैं अपितु ये कनाडा की राष्‍ट्रीय सुरक्षा के लिए भी बड़ा संकट बन गए हैं. यह चौंका देनी वाली जानकारी कनाडा के एक प्रमुख थिंक टैंक एमएल इंस्‍टीट्यूट द्वारा सामने लाई गई है. एमएलआई की एक  रिपोर्ट में ये खुलासा हुआ है कि खालिस्‍तान पाकिस्‍तान का प्रोजेक्‍ट है जिसे कनाडा के असामाजिक तत्वों का भी समर्थन प्राप्त है जो इस आंदोलन के माध्यम से कनाडा में अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने की मंशा रखते हैं.

'खालिस्तान: ए प्रोजेक्ट ऑफ़ पाकिस्तान'

कनाडा के प्रख्यात पत्रकार टेरी मिलेवक्‍सी की हालिया रिपोर्ट का नाम है - 'खालिस्‍तान: ए प्रॉजेक्‍ट ऑफ पाकिस्‍तान'. मिलेवस्की की ये रिपोर्ट खुलासा करती है कि खालिस्‍तान आंदोलन कनाडा और भारत दोनों ही देशों की सुरक्षा के लिए बड़ा संकट बन चुका है. खालिस्‍तानी आतंकियों ने 1985 में एक विमान में विस्फोट करके अपने खुंखार इरादे साफ़ कर दिए थे. मिलेवस्की का मानना है कि -'यह बात बिलकुल साफ़ है कि पाकिस्‍तान लगातार खालिस्‍तान आंदोलन को समर्थन देने में लगा हुआ है.'

कनाडा में भी खालिस्तानी आतंकी

मिलेवस्की ने अपनी रिपोर्ट  के माध्यम से बताया कि -''सच्‍चाई यह है कि कनाडा में रहने वाले सिख मूल के लोग इस आंदोलन की वजह से अपने गृहराज्‍य पंजाब नहीं जा रहे हैं.'' उन्‍होंने ये भी खुलासा किया कि पाकिस्तान के द्वारा खालिस्तानी आतंकियों को पालने-पोसने की गतिविधियां कनाडा के लोगों के लिये बड़ा राष्‍ट्रीय खतरा बन गई हैं.

ये भी पढ़ें. India Vs China: अब घेरेंगे चीन को जापान के साथ मिल कर

 

ट्रेंडिंग न्यूज़