नई दिल्ली. अब पुतिन को भी सोचना होगा कि चीन से मित्रता निभाएं या चीनी वायरस से अपने देश को बचाएं. अमेरिका की तरह चीनी वायरस ने रूस में बुरी तरह से हमला बोला है. रूस में कोरोना संक्रमण के मामलों का आंकड़ा दो लाख 32 हजार पहुंच गया है.
सवा दो लाख से ज्यादा लोग हुए संक्रमित
रूस हैरान रह गया है. कुछ दिनों पहले तक यह देश अपने दुश्मन देश अमेरिका में कोरोना की मार से बनी बदहाली की तस्वीर को देख रहा था. तभी अचानक ऐसा कुछ हुआ कि हर दिन हज़ार नहीं बल्कि दस दस हज़ार संक्रमण के मामले सामने आने लगे और देखते ही देखते रूस के अस्पताल कोरोना पीड़ितों से भर गए. तब रूस को होश आया और पता चला कि अब अगला नंबर मेरा है.
मौत का आंकड़ा खतरनाक नहीं
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के लिए फिलहाल राहत की बात ये है कि उनके देश में कोरोना मौतों का आंकड़ा बहुत ही कम है. रूस में अब तक 2013 कोरोना रोगियों की मौत हो चुकी है. इन मौतों के हिसाब से रूस दुनिया के कोरोना-मीटर में तेरहवें स्थान पर है.
चौबीस घटनों में फिर दस हज़ार मामले
ये बहुत डरावनी तस्वीर है व्लादिमीर पुतिन के देश रूस के लिए. पिछले कई दिनों से लगातार दस हज़ार से अधिक कोरोना संक्रमण के मामले रूस में सामने आ रहे हैं. अब फिर पिछले चौबीस घंटों में 10,899 नये लोगों में कोरोना पोज़ीटिव होने की खबर आई है और इस दौरान ही 107 लोगों की मौत भी रूस में हुई है. अब तक कुल कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या रूस में 2,32,243 हो चुकी है.
ये भी पढ़ें. शातिर चीन की व्यापार समझौते पर उम्मीद फिर तोड़ी अमेरिका ने