कीव: रूस के लगातार हमलों से यूक्रेन के प्रमुख हवाई अड्डे तबाह हो चुके हैं. वहीं रूसी सेना ने दावा किया है कि उसने यूक्रेन के 5 फाइटर जेट्स को भी मार गिराया है. रूस के रक्षा मंत्रालय का कहना है कि उसने यूक्रेन के एयर डिफेन्स सिस्टम को भी तबाह कर दिया है.
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पूर्वी यूक्रेन में संघर्ष प्रभावित डोनबास क्षेत्र में एक 'विशेष सैन्य अभियान' को मंजूरी दे दी है, जिसके बाद यूक्रेन के सबसे बड़े हवाई अड्डे बॉरिस्पिल और पूर्वी व दक्षिणी क्षेत्रों में कई सैन्य प्रतिष्ठान धमाकों की गूंज से दहल उठे हैं. यूक्रेन की समाचार एजेंसी इंटरफैक्स ने यह जानकारी दी.
Ukraine Russia War: इन शहरों पर रूस ने किया हमला
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने मीडिया आउटलेट्स का हवाला देते हुए कहा कि यूक्रेनी इंफ्रास्ट्रक्चर मंत्रालय बॉरिस्पिल से यात्रियों और कर्मचारियों को निकाल रहा है.
मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि पूर्वी यूक्रेन के खार्किव शहर में रूसी सीमा के पास, पूर्वी यूक्रेन में फ्रंटलाइन में क्रामाटोरस्क शहर में, कीव के पास वासिलकिव शहर में, मध्य यूक्रेन के नीप्रो शहर में और साथ ही दक्षिणी बंदरगाह शहर ओडेसा में भी हमले हुए.
Ukraine Crisis: रूस ने कहा- 'कब्जा करना हमारा मकसद नहीं'
पुतिन ने गुरुवार की सुबह एक टेलीविजन संबोधन में कहा कि डोनेट्स्क और लुहान्स्क के डोनबास गणराज्य के प्रमुखों के अनुरोध के जवाब में, उन्होंने उन लोगों की रक्षा के लिए एक विशेष सैन्य अभियान चलाने का फैसला किया है जो 'आठ साल से यूक्रेनी शासन के दुर्व्यवहार और नरसंहार से पीड़ित हैं.
रूसी नेता ने दोहराया कि मास्को की 'यूक्रेनी क्षेत्रों पर कब्जा करने की कोई योजना नहीं है.'
यह भी पढ़िए: Russian Ukraine News: Russia ने Ukraine पर दागी मिसाइलें, यूक्रेन का एयरबेस और हवाई अड्डा हुआ तबाह
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.