इंडोनेशिया का श्रीविजया विमान लापता, 50 से अधिक यात्री थे सवार

इंडोनेशिया के श्रीविजया यात्री विमान का रडार से संपर्क टूट गया, जिसमें 50 से ज्यादा यात्री सवार थे. विमान के क्रैश होने की आशंका जताई जा रही है..

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jan 9, 2021, 11:55 PM IST
  • क्या क्रैश हो गया इंडोनेशिया का यात्री विमान?
  • 50 से ज्यादा यात्री थे सवार, रडार से टूटा संपर्क
इंडोनेशिया का श्रीविजया विमान लापता, 50 से अधिक यात्री थे सवार

नई दिल्ली: इंडोनेशिया (Indonesia) की राजधानी जकार्ता (Jakarta) से उड़ान भरने के बाद श्रीविजया यात्री विमान लापता हो गया. बताया जा रहा है कि इस विमान का रडार से संपर्क टूट गया है. रिपोर्ट्स की माने तो इस फ्लाइट में 50 से अधिक यात्री सवार थे. आशंका तो ये भी जताई जा रही है कि ये फ्लाइट क्रैश हो गई है.

रडार से टूटा विमान-SJ182 का संपर्क

श्रीविजया एयरलाइंस (Sriwijaya Air Plane) की पैसेंजर फ्लाइट के क्रैश होने की आशंका है. विमान ने जकार्ता से उड़ान भरी थी. रडार से विमान-SJ182 का संपर्क टूट गया है. इस विमान की खोज के लिए अभियान शुरू हो गया है.

इसे भी पढ़ें- जानलेवा Sexual Fantacy : अतरंगी तरीके से संबंध बनाने में पार्टनर की मौत, महिला गिरफ्तार

फिलहाल फ्लाइट की लोकेशन के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है. मंत्रालय के प्रवक्ता अदिता इरावती (Adita Irawati) ने कहा, "जकार्ता से पोंटिअनक (बोर्नियो द्वीप पर) के एक श्रीविजय (हवाई) विमान ने संपर्क खो दिया है. यह आखिरी बार 2:40 बजे (0740 GMT) पर संपर्क किया था."फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट Flightradar24 के अनुसार, विमान एक मिनट से भी कम समय में 3000 मीटर से अधिक दूर चला गया.

इसे भी पढ़ें- क्या है Signal App, जिसे दुनिया का सबसे अमीर आदमी WhatsApp की जगह Use करता है

आपको याद दिला दें कि अक्टूबर 2018 में बोइंग 737 मैक्स (Boeing 737 Max) इंडोनेशिया में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें 189 लोग मारे गए थे. इंडोनेशियाई लायन एयर से संबंधित विमान समुद्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. अब श्रीविजया एयरलाइंस की पैसेंजर फ्लाइट के क्रैश होने की आशंका है.

इसे भी पढ़ें- Pakistan: मोस्ट वांटेड मसूद के खिलाफ वारंट, दाऊद का अगला नंबर

देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-

Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN

iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234

ट्रेंडिंग न्यूज़