न्यूयॉर्क. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को विभिन्न क्षेत्रों की प्रमुख अमेरिकी हस्तियों से मुलाकात की, जिसमें टेस्ला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एलन मस्क भी शामिल हैं. प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद मस्क ने कहा कि किसी भी अन्य बड़े देश की तुलना में भारत में अधिक संभावनाएं हैं. मोदी से मुलाकात के बाद पत्रकारों ने जब सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर के मालिक मस्क से कंपनी के पूर्व मालिक तथा सीईओ जैक डोर्सी के भारत सरकार के खिलाफ हाल ही में लगाए आरोपों के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि ट्विटर के पास स्थानीय सरकार की बात मानने के अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं है अन्यथा वह बंद हो जाएगा.
अभिव्यक्ति की आजादी पर क्या बोले
उन्होंने कहा, ‘हम केवल किसी भी देश में कानूनों का पालन कर सकते हैं. हम इससे अधिक और कुछ नहीं कर सकते.’ मस्क ने कहा कि अलग-अलग सरकारों के अलग-अलग नियम और कानून हैं और ‘कानून के तहत जो संभव होगा हम उसके अनुसार अभिव्यक्ति की आजादी प्रदान करने की पूरी कोशिश करेंगे.’
अगले साल टेस्ला भारत में लाने की तैयारी
यह पूछे जाने पर कि क्या टेस्ला (वाहन कंपनी) भारतीय बाजार में प्रवेश करेगी, इस पर मस्क ने कहा कि वह अगले साल देश की यात्रा की योजना बना रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘मुझे विश्वास है कि टेस्ला भारत में होगी.’ मस्क ने कहा, ‘मैं प्रधानमंत्री का उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं और उम्मीद है कि हम निकट भविष्य में साथ काम करने में सक्षम होंगे.’
वीडियो जारी कर बोले- मैं पीएम मोदी का फैन
एक अलग वीडियो बयान में मस्क ने मोदी की सराहना करते हुए कहा, ‘वह वास्तव में भारत की परवाह करते हैं क्योंकि वह भारत में उल्लेखनीय निवेश करने के लिए हमसे बात कर रहे हैं.’ उन्होंने कहा, ‘मैं मोदी का प्रशंसक हूं.’ मस्क ने प्रधानमंत्री के साथ अपनी बातचीत को बेहतरीन बताते हुए कहा कि भारत सौर ऊर्जा निवेश के मामले में बेहतरीन काम कर रहा है.
मस्क के साथ मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, ‘आज आपसे मिलकर बहुत अच्छा लगा एलन मस्क. हमने ऊर्जा से लेकर आध्यात्मिकता तक के कई मुद्दों पर व्यापक बातचीत की.’ इस पर मस्क ने जवाब दिया, ‘आपसे एक बार फिर मिलना मेरे लिए सम्मान की बात है.’ अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन के निमंत्रण पर 21-24 जून तक अमेरिका की यात्रा पर मोदी नोबेल पुरस्कार विजेताओं, अर्थशास्त्रियों, कलाकारों, वैज्ञानिकों, विद्वानों सहित विभिन्न क्षेत्रों के 12 से अधिक विचारकों, उद्यमी, शिक्षाविद और स्वास्थ्य क्षेत्र के विशेषज्ञों से मुलाकात कर रहे हैं. मस्क के अलावा इस सूची में एस्ट्रोफिजिसिस्ट एवं लेखक नील डेग्रसे टायसन, नोबेल पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री पॉल रोमर, लेखक निकोलस नसीम तालेब और निवेशक रे डेलियो शामिल हैं.
ये भी पढ़ेंः 'केएस भरत के साथ नहीं करना चाहिए अन्याय', बचाव में पूर्व भारतीय कप्तान का बड़ा बयान
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.