चीनी वायरस को भारत में फैलने से रोकने के लिए हाई अलर्ट

चीन के रहस्यमयी कोरोना वायरस को भारत में फैलने से रोकने के लिए हवाई अड्डों पर हाई अलर्ट घोषित किया जा चुका है. इसके तहत 43 उड़ानों में सवार 9156 यात्रियों की स्कैनिंग हो चुकी है. राहत की बात है कि अब तक किसी भी यात्री में इस वायरस के लक्षण नहीं दिखे हैं.   

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jan 22, 2020, 06:31 PM IST
    • कोरोना वायरस को लेकर भारत में अलर्ट
    • हवाई अड्डों पर स्कैनिंग के लिए मशीन लगाई गई
    • अभी तक 9000 से ज्यादा यात्रियों की जांच हुई
चीनी वायरस को भारत में फैलने से रोकने के लिए हाई अलर्ट

नई दिल्ली: चीन के वुहान शहर में घातक कोरोना वायरस फैला हुआ है. जिससे वहां के लोगों को तेज बुखार और सांस लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इस घातक वायरस को भारत पहुंचने से रोकने के लिए केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जबरदस्त तैयारी की है. 

देश के हवाई अड्डों पर हाई अलर्ट
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव प्रीति सूदन के मुताबिक कोरोना वायरस(China coronavirus) से प्रभावित लोगों की पहचान के लिए दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता सहित देश के सात हवाई अड्डों पर मंगलवार तक  43 उड़ानों में सवार 9156(नौ हजार एक सौ छप्पन) यात्रियों की जांच की गई. हालांकि किसी भी यात्री के शरीर में यह वायरस नहीं पाया गया है. 

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक एडवाइज़री जारी की है और कहा है कि जो लोग पिछले 14 दिनों में चीन की यात्रा करके आए हों, वो अपना चेक अप ज़रूर करा लें.

सारे हवाई अड्डों पर लगाई गई मशीन 
कोरोना वायरस को भारत पहुंचने से रोकने के लिए देश के कई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर थर्मल स्कैनिंग मशीन लगाई गई है. चीन और हांगकांग से आने वाले यात्रियों को इस Thermal Scanning मशीन से गुजारा जा रहा है. 
इसके अलावा चीन के आस पास के दूसरे देशों से आने वाले यात्रियों पर भी खास नजर रखी जा रही है. क्योंकि खबरों के मुताबिक कोरोना वायरस ताईवान में भी पैर फैला चुका है. 

चीन के लोगों पर कहर बनकर टूटा है कोरोना वायरस
चीन में कोरोना वायरस से अब तक 9 लोग मारे जा चुके हैं. इससे अभी तक 440 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हो गई है. चीन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने जानकारी दी है कि अब तक वहां के 15 चिकित्सा कर्मचारी भी संक्रमित हो चुके हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO)इसको लेकर बेहद चिंतित हैं. WHO अधिकारियों ने कोरोना वायरस की वजह से अंतरराष्ट्रीय आपातकाल घोषित किए जाने पर बैठक बुलाई है. 
पहली बार ये वायरस 31 दिसंबर, 2019 को चीन में पाया गया.

ये भी पढ़ें- अमेरिका में सामने आया कोरोना वायरस से संक्रमित पहला व्यक्ति

ये भी पढ़ें-रहस्यमय मौतों वाला वायरस कहीं भारत न आ जाए?

 

ट्रेंडिंग न्यूज़