नई दिल्लीः राष्ट्रपति चुनाव के बाद से अमेरिका में हालात ठीक नहीं लग रहे हैं. बुधवार को Trump समर्थक कैपिटल बिल्डिंग में घुस आए और जमकर हंगामा काटा. ट्रंप समर्थक जिस समय यह बवाल कर रहे थे, तब अमेरिकी कांग्रेस में इलेक्टोरल कॉलेज को लेकर बहस चल रही थी. यह बहस Joe Biden की चुनावी जीत की पुष्टि किए जाने के लिए चल रही थी.
अमेरिका में कैपिटल बिल्डिंग पर डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों की ओर से किए गए हमले और हिंसा के बाद वॉशिंगटन डीसी में कर्फ्यू लागू कर दिया गया है. हालांकि गुरुवार सुबह जानकारी मिली कि कैपिटल बिल्डिंग सुरक्षित है. अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से यह जानकारी मिली.
#WATCH | Supporters of outgoing US President Donald Trump hold a demonstration at US Capitol in Washington DC as Congress debates certification of Joe Biden's electoral victory. pic.twitter.com/c7zCgg9Qdu
— ANI (@ANI) January 6, 2021
अमेरिकी सीनेट में किया हिंसक प्रदर्शन
जानकारी के मुताबिक, अमेरिकी संसद के संयुक्त सत्र में निर्वाचक मंडल के मतों की गणना और उन्हें प्रमाणित करने की प्रक्रिया बुधवार को शुरू की गई थी. इसके लिए सदन में बहस जारी थी. इसी दौरान अचानक ही डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों का एक गुट कैपिटल बिल्डिंग के अंदर पहुंच गए.
उन्होंने वहां हिंसक प्रदर्शन किया और इसकी वजह से बहस को बीच में ही रोकना पड़ा. दरअसल ट्रंप समर्थक चुनाव रद्द करने की मांग कर रहे थे. इस तरह के प्रदर्शन के दौरान उनकी पुलिस से भी बुरी तरह झड़प हो गई. सामने आया है कि इस दौरान एक अग्निशमन यंत्र फट गया और एक महिला को गोली मारी गई, जिसकी मौत की पुष्टि हुई है. हालात नियंत्रण से बाहर होने पर नेशनल गार्ड को कैपिटल बिल्डिंग के लिए भेजा गया.
Joe Biden ने किया देश को संबोधित
इस हिंसक मामले को लेकर ट्रंप और बाइडेन दोनों ने ही अपने बयान जारी किए हैं. जहां एक तरफ डोनॉल्ड ट्रंप ने अपने समर्थकों से शांत रहने की अपील की, वहीं जो बाइडेन ने इस तरह की हरकत को विद्रोह करार दिया. हालांकि ट्रंप जिस तरह अपने समर्थकों को शांत रहने के लिए कह रहे थे वह भी एक तरीके से उन्हें उकसाने जैसा ही लगा. दूसरी ओर निर्वाचित राष्ट्रपति Joe Biden ने देश के नाम संबोधन दिया और हिंसात्मक प्रदर्शन को लेकर अपनी बात रखी.
यह विरोध नही, विद्रोह हैः Joe Biden
बाइडेन ने कहा- ट्रंप संमर्थकों की भीड़ पीछे हटे और लोकतंत्र के काम को आगे बढ़ने दें. उन्होंने कहा, आप जो कर रहे हैं यह कोई विरोध नहीं है. यह एक विद्रोह है. डोनाल्ड ट्रंप आगे बढ़ें और टीवी पर जाकर इस घेराबंदी को ख़त्म करने की मांग करें. बहुत हो गया.'
I call on President Trump to go on national television now to fulfill his oath and defend the Constitution by demanding an end to this siege.
— Joe Biden (@JoeBiden) January 6, 2021
जो बाइडन ने ट्वीट करके भी डोनाल्ड ट्रंप से समर्थकों को हटाने की अपील की. एक और ट्वीट करके उन्होंने कहा कि कैपिटल बिल्डिंग में कुछ लोगों ने जो किया है वो कानून को न मानने वाले अतिवादी लोग हैं. यह राजद्रोह है.
ट्रंप ने भी ट्वीट किया वीडियो
ट्रंप ने ट्विटर पर एक वीडियो जारी करके प्रदर्शनकारियों से घर लौटने की अपील की. उन्होंने कहा, ''एक चुनाव हुआ जिसे हमसे चुरा लिया गया. वह एक जबरदस्त चुनाव था और ये बात सबको पता है. ख़ासकर दूसरे पक्ष को. लेकिन अब आपको घर जाना होगा. हमें शांति बनाए रखनी है. हमें कानून व्यवस्था बनाए रखना है.
Twitter locks account of outgoing US President Donald Trump for 12 hours following removal of three of his tweets. https://t.co/EJUdTx3t49 pic.twitter.com/jdQpJ6C3xF
— ANI (@ANI) January 7, 2021
ट्विटर ने डोनाल्ड ट्रंप के इस वीडियो संदेश पर लाइक, शेयर और जवाब देने के विकल्प बंद कर दिए.
यह भी पढ़िएः आतंकी लखवी की गिरफ्तारी का अमेरिका ने किया स्वागत, कहा- मुंबई हमले की मिले सजा
टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा.. नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link - https://play.google.com/
iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/