नई दिल्ली: अमेरिका (America) ने पाकिस्तान में मुंबई हमले के मास्टरमाइंड और लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) के ऑपरेशन कमांडर जकी-उर-रहमान लखवी (Zaki-ur-Rehman Lakhvi) की गिरफ्तारी का स्वागत किया है. अमेरिका ने इस कार्रवाई का स्वागत करने के साथ ही एक और बड़ी बात कही है.
लखवी को उसकी करतूत की मिले सजा
अमेरिका ने इस कार्रवाई की प्रशंसा करने के साथ ही ये भी कहा है कि वह (पाकिस्तान) उसे (जकी-उर-रहमान लखवी) 2008 में मुंबई आतंकी हमले की घटना में जिम्मेदार ठहराए. यानि अमेरिका ने सीधे तौर पर पाकिस्तान को ये कह दिया है कि मुंबई हमले के गुनहगार को सजा मिलनी चाहिए.
इसे भी पढ़ें- बलूचिस्तान में बेगुनाह हजारा शिया मजदूरों का कत्लेआम
आतंकवाद और उसकी फंडिंग के लिए पाकिस्तान (Pakistan) मशहूर है, आतंकवादियों की वकालत करने वाले पाकिस्तान की सरकार पर अंतरराष्ट्रीय दबाव लगातार बढ़ रहा है. जिसके चलते आतंकी लखवी को शनिवार को पाकिस्तान में आतंकी फंडिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. जिसपर अमेरिका (America) ने भी पैनी नजर रखी हुई है.
शनिवार को हुई थी लखवी की गिरफ्तारी
मुंबई हमले (Mumbai Attack) के मामले में संयुक्त राष्ट्र (UN) के आतंकवादी लखवी, जो 2015 से जमानत पर था, उसे पंजाब प्रांत के आतंकवाद-रोधी विभाग (CTD) द्वारा गिरफ्तार किया गया था. अमेरिका ने कहा कि "हम आतंकवादी नेता जकी-उर-रहमान लखवी की पाकिस्तान में गिरफ्तारी का स्वागत करते हैं, जिसने उसे आतंकवाद का समर्थन करने और उसके वित्तपोषण के लिए जिम्मेदार ठहराया है."
इसे भी पढ़ें- Pakistan: हिन्दू मन्दिर में मुस्लिम कट्टरपंथियों ने लगाई आग, इमरान सरकार की दुनियाभर में 'थू-थू'
विदेश विभाग के दक्षिण और मध्य एशिया ब्यूरो ने एक ट्वीट में कहा, "हम उनके अभियोजन और सजा का बारीकी से नजर रखेंगे और उसे मुंबई हमलों में शामिल होने के लिए जिम्मेदार ठहराने के लिए कहेंगे."
1.5 लाख रुपये के खर्चे की अनुमति
लखवी पर दिसंबर 2008 में लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) और अल-कायदा (Al-Qaeda) से जुड़े होने के लिए संयुक्त राष्ट्र ने एक वैश्विक आतंकवादी की लिस्ट में शामिल किया था. पिछले महीने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की 1267 अलकायदा प्रतिबंध समिति ने अपने व्यक्तिगत खर्चों को पूरा करने के लिए लखवी को 1.5 लाख रुपये के मासिक भुगतान की अनुमति दी थी.
इसे भी पढ़ें- पाकिस्तान में इमरान सरकर का तख्तापलट!
जमात-उद-दावा (JuD) के प्रमुख हाफिज सईद की अगुवाई वाला लश्कर 2008 के मुंबई हमले को अंजाम देने के लिए जिम्मेदार है, जिसमें छह अमेरिकी सहित 166 लोग मारे गए थे.
वैश्विक आतंकी फंडिंग पहरेदार फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) ने पाकिस्तान को ये हिदायत दी थी कि भारत में और अन्य जगहों पर हमले करने के लिए पाकिस्तान में जो आतंकी आजाद घूम रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई करे और उनपर शिकंजा कसे. पेरिस स्थित FATF ने जून 2018 से पाकिस्तान को ग्रे सूची में रखा है.
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN
iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234