ये क्या हो रहा है महाराष्ट्र में? चीन से ज्यादा कोरोना मरीज !

ऐसा सोचा नहीं था किसी ने, और अब ऐसा देखने को मिल रहा है भारत के उस राज्य में जहां देश  की आर्थिक राजधानी और इंडिया का बॉलीवुड है. इसी महाराष्ट्र में अब कोरोना मामलों की संख्या 85975 हो चुकी है जो कि चीन के कुल कोरोना मरीजों से भी आगे निकल चुकी है.   

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 7, 2020, 10:16 PM IST
    • महाराष्ट्र में हो गये चीन से ज्यादा कोरोना मरीज
    • एक दिन में ही तीन हज़ार से ज्यादा मरीज
    • तीन राज्य हैं कोरोना संक्रमण के मामले में सबसे आगे
    • देश को पांचवें पायदान पह पहुंचाने का अफसोसनाक श्रेय जाता है महाराष्ट्र को
ये क्या हो रहा है महाराष्ट्र में? चीन से ज्यादा कोरोना मरीज !

 

नई दिल्ली.   महाराष्ट्र के लिए ये खबर अफसोसनाक है या शर्मनाक, इस पर चर्चा बाद में हो सकती है, फिलहाल खबर ये है कि कोरोना के मामले में चीन से आगे निकल गया है महाराष्ट्र. कोरोना संक्रमित रोगियों का आंकड़ा भारत के इस अहम प्रदेश में 85 हजार के पार जा चुका है. कहां जा रही है ये राह? संक्रमण का अंतिम चित्र इस प्रदेश में क्या होगा, क्या सीएम ठाकरे ने सोचा है?

 

एक दिन में तीन हज़ार से ज्यादा मरीज

 इस समाचार पर सीएम उद्धव ठाकरे गर्व नहीं कर पायेगे कि उनका महाराष्ट्र  कोरोना वायरस के मरीजों के मामले में अब चीन से भी आगे निकल चुका है. महाराष्ट्र में एक दिन में न केवल तीन हजार से ज्यादा कोरोना वायरस के मरीजों की पुष्टि हुई है बल्कि इसके साथ ही कुल कोरोना मौतों का आंकड़ा भी तीन हजार के ऊपर जा चुका है. अब तक अगर उद्धव ने नहीं सोचा है तो अब उनको कुछ सोचना ही होगा, वर्ना बहुत देर हो सकती है. 

 

तीन राज्य बन चुके हैं कोरोना-स्टेट्स

कोरोना संक्रमण के मामलों की रफ्तार बढ़ तो रही है किन्तु तीन राज्यों में अधिक संख्या में बढ़ती देखी जा रही है. महाराष्ट्र के बाद तमिलनाडु और फिर दिल्ली - इन तीनों राज्यों में कोरोना-हाल बदहाल है. महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमित मरीज यदि पच्चासी हजार से ज्यादा हो गये हैं तो तमिलनाडु में तीस हजार से ज्यादा और दिल्ली में सत्ताइस हजार के पार जा चुकी है यह संख्या. 

5वें पायदान पर ले जाने का श्रेय जाता है महाराष्ट्र को

अब भारत ने कोरोना प्रभावित वैश्विक देशों की सूचि में इटली को पछाड़कर पांचवां पायदान हासिल कर लिया है और इसका अफसोसनाक श्रेय जाता है महाराष्ट्र को. भारत में कोरोना के कुल 2,46,628 मामले हैं, जिनमें से 1,20,406 सक्रिय मामले हैं.  पिछले 24 घंटों की बात करें तो  9,971 मामलों का ये आंकड़ा अब तक का एक दिन के कोरोना संक्रमण मामलों की संख्या का उच्चतम स्तर है. देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या भी बढ़कर 7 हजार के पास पहुंच चुकी है.

ये भी पढ़ें. जनहित में जारी: कोरोना-काल में निजी अस्पतालों से सावधान!

ट्रेंडिंग न्यूज़