हिजबुल्लाह का टॉप कमांडर फुआद शुकर कौन? इजरायल ने मारा, सिर पर था 42 करोड़ का इनाम

 Who is Fuad Shukr: इजराइल ने हिजबुल्लाह के टॉप कमांडर फुआद शुकर को मार गिराने का दावा किया है. अमेरिका ने इसकी सूचना देने वाले को 5 मिलियन डॉलर का इनाम देने की घोषणा की थी. यह इजराइल में हुए हमले का मास्टरमाइंड भी था.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 31, 2024, 08:43 AM IST
  • हिजबुल्लाह का टॉप कमांडर था
  • अमेरिका से भी थी इसकी दुश्मनी
हिजबुल्लाह का टॉप कमांडर फुआद शुकर कौन? इजरायल ने मारा, सिर पर था 42 करोड़ का इनाम

नई दिल्ली: Who is Fuad Shukr: इजराइल और हिजबुल्लाह के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. पहले हिजबुल्लाह ने इजराइल पर हमला किया, जिसमें 12 बच्चों की मौत हुई, अब इजराइल ने लेबनान की राजधानी बेरूत पर कई हमले किए हैं. हिजबुल्लाह द्वारा किए गए हमले का मास्टरमाइंड फुआद शुकर को माना जा रहा था. ये हिजबुल्लाह का टॉप कमांडर है, जो अब इजराइल की ओर से किए गए हमले में मारा गया. 

कौन है फुआद शुकर?
लेबनान के हिजबुल्लाह से फुआद शुकर लंबे समय से जुड़ा हुआ है. वह हिजबुल्लाह के महासचिव हसन नसरल्लाह का सैन्य सलाहकार भी था. शुकर इससे पहले भी कई आतंकी हमलों का जिम्मेदार है. साल 1983 में लेबनान के बेरूत में अमेरिकी मरीन कॉर्म्स बैरकों पर हमला हुआ था, इसमें भी शुकर की भूमिका थी. इस हमले में 241 अमेरिकी सेवा कर्मियों की मौत हुई थी. अमेरिका ने फुआद शुकर की जानकारी देने पर 5 मिलियन डॉलर का इनाम रखा था. शुकर को कई साल पहले IDF ने हिजबुल्लाह की मिसाइल परियोजना के कमांडर के रूप में नामित किया. 

तीन इजराइली सैनिकों के शव किडनैप किए
1990 के दशक में फुआद शुकर ने तीन इजरायली सैनिकों के शवों को किडनैप किया था. इनके नाम बेन्यामिन अव्राहम, अ‍दि अवितन और उमर सवैद थे. इन तीनों को हिजबुल्लाह ने ही मारा था.

हिजबुल्लाह को कितना बड़ा झटका?
फुआद शुकर हिजबुल्लाह के आधुनिक तकनीक से लैस हथियारों की देखरेख करता है. खासकर, वह जहाज-रोधी मिसाइलों, लंबी दूरी के रॉकेट, UAV और क्रूज मिसाइलों को ऑपरेट करना चाहता था. फउद शुकर की मौत के बाद हिजबुल्लाह को प्लानिंग और तकनीक की दिशा में बड़ा झटका लगा है.  

पहले भी मारे थे टॉप कमांडर
गौरतलब है कि फउद शुकर से पहले भी कई कमांडर मारे जा चुके हैं. इनमें विसम ताविल, मोहम्मद नामेह नासिर का नाम शामिल है. इजरायल ने जनवरी महीने में विसम ताविल को मार गिराया, जबकि जुलाई में मोहम्मद नामेह नासिर को मारा.

ये भी पढ़ें- Waynad Landslide Update: केरल के वायनाड में भूस्खलन से 126 की मौत, सेना ने 1000 लोगों की बचाई जान

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़