मुख्यमंत्री ने इस टीम के सदस्य बिहार के लाल अनुकूल राय के शानदार प्रदर्शन पर उनके पिता जो समस्तीपुर जिले के रहने वाले हैं, से फोन पर बात कर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं भी दीं.
Trending Photos
पटना: आईसीसी अंडर-19 विश्वकप टूर्नामेंट के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को आठ विकेट से हराने वाली भारतीय टीम को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बधाई दी. उनकी सरकार ने टीम के सदस्य और बिहारवासी अनुकूल राय को सम्मानित करने का निर्णय लिया है. अपने संदेश में मुख्यमंत्री ने लिखा, "अपने कड़े संघर्ष, अथक प्रयास एवं कड़ी मेहनत से टीम इंडिया ने अंडर-19 विश्वकप क्रिकेट का फाइनल जीतकर पूरे देशवासियों को गौरवान्वित किया है. इस जीत के लिए अंडर-19 टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी बधाई के पात्र हैं." मुख्यमंत्री ने इस टीम के सदस्य बिहार के लाल अनुकूल राय के शानदार प्रदर्शन पर उनके पिता जो समस्तीपुर जिले के रहने वाले हैं, से फोन पर बात कर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं भी दीं. राय ने टूर्नामेंट में 14 विकेट लिए
बिहार के कला और संस्कृति मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि ने भी टीम इंडिया की शानदार जीत के लिए सभी खिलाड़ियों को बधाई दी और अनुकूल राय को सम्मानित करने की घोषणा की. टीम को बधाई देते हुए उन्होंने कहा, "भारत के युवाओं ने पूरी दुनिया में हमारा नाम रोशन किया है. पूरी श्रृंखला में बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले अनुकूल राय का भी प्रदर्शन शानदार रहा. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार अनुकूल राय को सम्मानित करेगी और हर संभव मदद भी करेगी."
वहीं उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने भी टीम को बधाई दी. पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया, 'अंडर 19 टीम को विश्व कप जीतने पर बधाई. आप इसके हकदार थे. बेहतरीन टीमवर्क. टीम इंडिया पर फख्र है.’