Chandigarh to Delhi Travel news: दिल्ली और चंडीगढ़ के बीच ट्रेंस 80 फीसदी खाली और फ्लाइट्स 90 फीसदी ऑक्यूपेंसी के साथ चल रही हैं.
Trending Photos
Chandigarh to Delhi Shatabdi Express and Vande Bharat Train news in Hindi: रोज़ाना चंडीगढ़ से दिल्ली के बीच तीन शताब्दी एक्सप्रेस और एक वन्दे भारत के साथ कुल चार लक्ज़री ट्रेंस चलती है. हालांकि, इन ट्रेनों में आजकल लगभग 80 फीसदी सीटें खाली रहती हैं. आम तौर पर सिर्फ वीकेंड्स पर ही इन ट्रेनों में भीड़ देखी जाती है.
इसी के बीच चंडीगढ़ और दिल्ली के बीच रोज़ की 6 फ्लाइट्स भी चलती हैं, जो की लगभग 90 फीसदी भरी रहती हैं. शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट चंडीगढ़ और इंद्रा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट दिल्ली के बीच एक 72 सीटर एयर इंडिया एक्सप्रेस का एटीआर और 180 सीटर वाले विस्तारा के दो और इंडिगो की तीन एयरबस चलती हैं.
चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट के सीइओ राकेश सहाय ने बताया की रोज़ चंडीगढ़ और दिल्ली के बीच 620 सीट्स के साथ 6 फ्लाइट्स करीब 90 फीसदी ऑक्यूपेंसी के साथ चल रही हैं.
उन्होंने यह भी कहा की यदि किसी यात्री को देश के किसी अन्य हिस्से में जाना होता है तो वह पहले चंडीगढ़ से दिल्ली की फ्लाइट लेना पसंद करते हैं और फिर वहां से उसी एयरलाइन की कनेक्टिंग फ्लाइट लेते हैं जो कि डायरेक्ट फ्लाइट से काफी सस्ती पड़ती है.
उदाहरण के रूप में यदि किसी को चंडीगढ़ से चेन्नई जाना है तो डायरेक्ट फ्लाइट के मुकाबले दिल्ली से कनेक्टिंग फ्लाइट लेने से एक यात्री लगभग 1000 रुपए की बचत कर सकता है. ऐसे में यदि यात्री चंडीगढ़ से दिल्ली ट्रैन या बस में जाते हैं और फिर दिल्ली पहुंच कर एयरपोर्ट तक जा के फ्लाइट लेते हैं तो उससे ज्यादा खर्च होता है.
इसी कारण से दिल्ली और चंडीगढ़ के बीच ट्रेंस 80 फीसदी खाली और फ्लाइट्स 90 फीसदी ऑक्यूपेंसी के साथ चल रही हैं.
यह भी पढ़ें: Chandigarh News: जल्द ही बंद हो जाएगी गाड़ियों की भी रजिस्ट्रेशन, जानिए कितना कोटा बचा है