Trending Photos
Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश में इन दिनों बारिश के कारण भारी तबाही मची हुई है. इस बीच प्रदेश के ऊपर एक और संकट गहरा गया है. राज्य में हुई भारी बारिश के बाद बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ में डेंगू ने दस्तक दे दी है. हाल ही में दो मरीजों में डेंगू के लक्षण पाए गए हैं. फिलहाल इन दोनों के ब्लड सैंपल एलिजा टेस्ट के लिए भेज दिए गए हैं.
इन मरीजों में डेंगू के लक्षण पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. बता दें, इन मरीजों को फिलहाल एहतियात के तौर पर जरूरी दवाइयां दे दी गई हैं. वहीं, नगर परिषद की ओर से आस-पास के क्षेत्रों में फॉगिंग करवा दी गई है. गौरतलब है कि प्रदेश में हुई बारिश के बाद जगह-जगह जलभराव हो गया है, जिसमें डेंगू का मच्छर पनपना होना शुरू हो गया है. सबसे ज्यादा मच्छर इस समय बीबीएन में पनप रहा है.
WATCH LIVE TV