Landslide in kullu: हिमाचल में लगातार हो रही बारिश और बर्फबारी के कारण लोगों की मुसीबतें बढ़ गई हैं. प्रदेश के कुल्लू की इनर अखाड़ा बाजार की मठ कॉलोनी में भूस्खलन से 20 मकानों को खतरा पैदा हो गया है.
Trending Photos
Landslide in kullu: हिमाचल में लगातार हो रही बारिश और बर्फबारी के कारण लोगों की मुसीबतें बढ़ गई हैं. प्रदेश के कुल्लू की इनर अखाड़ा बाजार की मठ कॉलोनी में भूस्खलन से 20 मकानों को खतरा पैदा हो गया है. जिसके बाद से आसपास के लोग भी सहमे हुए हैं. लोगों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि भूस्खलन को रोका जाए.
हिमाचल के ऊना में भीषण हादसा! अनियंत्रित होकर घर में घुसी बस, 1 की मौत
आपको बता दें, 9 मार्च 2015 को हुए भूस्खलन के बाद एक फिर से अब खतरे के बादल मंडराने लगे हैं. अखाड़ा बाजार की मठ कॉलोनी के लोगों से जब बात की गई, तो उन्होंने बताया कि अब भूस्खलन फिर से शुरू हो गया है. बगीचे में भारी मलबा आ चुका है. जिससे मकान को भी खतरा हो गया है. अगर भूस्खलन बढ़ गया तो आखाड़ा बाजार के 20 से अधिक मकान इसकी चपेट में आ सकते हैं.
लोगों ने कहा कि नगर परिषद की सुरक्षा दीवार भी तहस-नहस हो गई है और स्कूली मार्ग होने के कारण छात्र-छात्राएं भी परेशानी में हैं. नगर परिषद कुल्लू ने निकासी की उचित व्यवस्था नहीं की है जिस कारण रिसाव के कारण पहाड़ भी अंदर से खोखले हो गए हैं. वहीं लैंडस्लाइड के कारण कई सारे रास्ते भी बंद कर दिए गए हैं. जिस कारण यातायात व्यवस्था भी ठप पड़ गई है.
WATCH | Himachal Pradesh: Kullu receives fresh spell of snowfall. Visuals from Atal tunnel in Rohtang. pic.twitter.com/6eBvGVk4q2
— ANI (ANI) May 3, 2023
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, हिमपात के चलते समुद्रतल से 16,580 फीट शिंकुला से वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है. उपायुक्त लाहौल स्पीति राहुल कुमार का कहना है कि हिमपात के चलते शिंकुला में वाहनों की आवाजाही बंद कर दी है. मौसम खुलने व हालात सामान्य होने के बाद ही वाहनों को आने-जाने की अनुमति दी जाएगी.