Tourist Place: शिमला और मनाली के बजाय हरिपुरधार की वादियों का रुख कर रहे पर्यटक
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1758213

Tourist Place: शिमला और मनाली के बजाय हरिपुरधार की वादियों का रुख कर रहे पर्यटक

Himachal Pradesh Tourist Place: शिमला, कुल्लू और मनाली घूमना ज्यादातर लोगों की पहली पसंद होती है, लेकिन यहां लगने वाले जाम को देखते हुए अब लोग सिरमौर की हरिपुरधार की हसीन वादियों का लुत्फ उठाने पहुंच रहे हैं. 

Tourist Place: शिमला और मनाली के बजाय हरिपुरधार की वादियों का रुख कर रहे पर्यटक

ज्ञान प्रकाश/पांवटा साहिब: सिरमौर जिला के हरिपुरधार के निकट बड़याल्टा में कमर्शियल पैराग्लाइडिंग शुरु होने के बाद पर्यटकों की आमद बढ़ गई है. पिछले दिनों वायु सेना से सेवानिवृत्त वाइस एयर मार्शल वायु सेना मेडल और शौर्य चक्र विजेता के के सांगर ने पैराग्लाइडिंग का उद्घाटन किया था. अब यहां देश के अन्य राज्यों से भी पैराग्लाइडिंग के शौकीन और पर्यटक पहुंचने लगे हैं.

हरिपुरधार की वादियों का रुख कर रहे पर्यटक
हिमाचल प्रदेश की सुंदरता से लदी वादियां पर्यटकों को खूब लुभाती हैं. सिरमौर जिला के हरिपुरधार की वादियां देश भर के पर्यटकों को आकर्षित कर रही हैं. शिमला कुल्लू मनाली और धर्मशाला में भीड़भाड़ और लगातार यातायात जाम के चलते अब उत्तर भारत के पर्यटकों ने सिरमौर की हरिपुरधार की हसीन वादियों का रुख कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Amarnath Yatra: श्रीनगर में अमरनाथ यात्रा को लेकर कड़ी हुई सुरक्षा, ड्रोन से की जा रही निगरानी

बड़याल्टा साइट में कर सकते हैं पैराग्लाइडिंग 
बड़याल्टा साइट में जब से पैराग्लाइडिंग शुरू हुई है तब से यह क्षेत्र पर्यटन के मानचित्र पर तेजी से उभर रहा है, हालांकि पिछले कुछ दिनों से फॉग अधिक होने के चलते पैराग्लाइडिंग को रोक दिया गया है, लेकिन पर्यटक फिर भी पैराग्लाइडिंग का लुत्फ उठाने हरिपुरधार का रुख कर रहे हैं. हरिपुरधार की वादियों में पर्यटकों को प्रकृतिक ठंडी हवा के साथ रह वह खूबसूरती मिलती है जिसकी कल्पना लेकर लोग पहाड़ों का रुख करते हैं.

15 से 17 डिग्री रहता है यहां का टेंपरेचर
सिरमौर जिले के हरिपुरधार क्षेत्र में अब मानव परिंदे भी उड़ान भरने लगे हैं. यह पर्यटकों का दल राजस्थान से यहां पहुंचा है. पर्यटकों ने यहां मानव हिल रिजॉर्ट के नाम से कैंपिंग साइट में खूब मौज मस्ती की. राजस्थान में 50 डिग्री से अधिक के तापमान से हरिपुरधार पहुंचे इन पर्यटकों को 15 से 17 डिग्री टेंपरेचर ने ठंड से कांपते हुए देखा गया.

ये भी पढ़ें- Tourist Place: हिमाचल घूमने का मजा होगा दोगुना, आसमान में घूमने का ले सकेंगे मजा

राजस्थान के भिवंडी से आए एडवोकेट उमाशंकर शर्मा ने बताया कि उन्होंने हिंदुस्तान में अनेक क्षेत्रों का भ्रमण किया है, लेकिन हरिपुरधार की सुंदर वादियों ने उनका मन मोह लिया है. उन्होंने कहा कि अब वह हर साल गर्मियों के मौसम में इसी क्षेत्र में आएंगे. अन्य राज्यों से पहुंचे पर्यटक यहां मेहमान नवाजी से भी संतुष्ट नजर आए.

WATCH LIVE TV

Trending news