यात्रीगण कृप्या ध्यान दें: IRCTC ने किया बड़ा बदलाव, ट्रेन टिकट बुक करने से पहले जान लें ये नियम
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1181534

यात्रीगण कृप्या ध्यान दें: IRCTC ने किया बड़ा बदलाव, ट्रेन टिकट बुक करने से पहले जान लें ये नियम

Indian Railways:  भारतीय रेलवे (Indian Railways) की सहयोगी कंपनी आईआरसीटी की तरफ से बदले हुए नियम के अनुसार, यूजर्स को टिकट बुक कराने से पहले अब मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी का वैरिफिकेश कराना होगा. 

यात्रीगण कृप्या ध्यान दें: IRCTC ने किया बड़ा बदलाव, ट्रेन टिकट बुक करने से पहले जान लें ये नियम

Indian Railways: रोजाना तमाम लोग ट्रेन से यात्रा करते हैं. ऐसे में अगर आप भी ट्रेन से सफर करने का सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए खास हो सकती है. ट्रेन में सफर के लिए हम सभी ऑनलाइन टिकट (Online Train Ticket Booking) बुक कराते हैं. ऐसे में आईआरसीटी (IRCTC) की तरफ से एप और वेबसाइट पर टिकट बुक कराने के लिए नियमों में बदलाव किया गया है. 

 Mohini Ekadashi 2022: मोहिनी एकादशी पर ऐसे करें भगवान विष्णु की पूजा, जानें इस दिन का महत्व और शुभ मुहूर्त

बता दें, भारतीय रेलवे (Indian Railways) की सहयोगी कंपनी आईआरसीटी की तरफ से बदले हुए नियम के अनुसार, यूजर्स को टिकट बुक कराने से पहले अब मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी का वैरिफिकेश कराना होगा. अब आप बिना ई-मेल और मोबाइल नंबर वेरिफिकेशन कराए ऑनलाइन टिकट बुक नहीं कर सकते हैं. 

Chandra Grahan 2022: 16 मई को लगेगा साल का पहला चंद्र ग्रहण, इस राशि के लोग रहें सावधान!

बता दें, यह नियम उन लोगों के लिए हैं, जिन्होंवे कोरोना महामारी शुरू होने के बाद से लेकर अब तक मोबाइल एप और वेबसाइट के जरिए टिकट नहीं बुक किया हो. ऐसे में अगर आपने भी अब तक टिकट बुक नहीं किया है, तो फटाफट वेरिफिकेशन करा लें. इससे आपको टिकट बुक करने में परेशानी नहीं होगी. 

कैसे कराएं वेर‍िफ‍िकेशन
1. इसके लिए सबसे पहले आपको आईआरसीटीसी (IRCTC) के एप या वेबसाइट पर जाना होगा और वेर‍िफ‍िकेशन व‍िंडो पर क्‍ल‍िक करना होगा.
2. यहां आप अपना रज‍िस्‍टर्ड मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी दर्ज कर दें.
3. अब दोनों जानकारी दर्ज करने के बाद वेर‍िफाई बटन पर क्‍ल‍िक करें.
4. इसके बाद आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा, इसे दर्ज करके मोबाइल नंबर वेर‍िफाई करें.
5. इसी तरह ई-मेल आईडी पर आए कोड को दर्ज करने के बाद आपकी मेल आईडी भी वेर‍िफाई हो जाएगी.
6. अब आप अपने अकाउंट से क‍िसी भी ट्रेन के लिए ऑनलाइन ट‍िकट बुक‍िंग आसानी से कर सकते हैं.    

Watch Live

Trending news