ऊना में रबी की फसल का बीज लेने के लिए लगी लंबी-लंबी कतारें, किसानों ने सरकार का किया धन्यवाद
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2511277

ऊना में रबी की फसल का बीज लेने के लिए लगी लंबी-लंबी कतारें, किसानों ने सरकार का किया धन्यवाद

Una News: ऊना में रबी की फसल का बीज लेने के लिए लगी लंबी-लंबी लाइन. वहीं, समय पर बीज मिलने के लिए किसान सरकार का धन्यवाद कर रहे है.  लोगों ने कहा कि किसानों को घरद्वार’ पर बढ़िया बीज मिल रहा है. 

ऊना में रबी की फसल का बीज लेने के लिए लगी लंबी-लंबी कतारें, किसानों ने सरकार का किया धन्यवाद

Una News: ऊना जिले में रबी सीजन की तैयारियों में जुटे किसानों को हिमाचल सरकार की घर द्वार पर गुणवत्ता पूर्वक बीज आपूर्ति की पहल बहुत लाभकारी साबित हो रही है. इससे जिले के किसानों को रबी की फसल की तैयारी में न केवल सहूलियत मिली है, बल्कि कृषि उत्पादन में सुधार की भी संभावना बढ़ गई है. 

कृषि विभाग जिले में किसानों को अपने विक्रय केंद्रों के जरिए घर द्वार पर बीज उपलब्ध करवाने में जुटा है. साथ ही पंजीकृत सोसाइटियों में सस्ते दामों पर बेहतर गुणवत्ता के बीज की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित बनाया गया है ताकि रबी सीजन में किसान बिना किसी परेशानी के खेती के काम को आगे बढ़ा सकें. 

कृषि विभाग ऊना के उपनिदेशक कुलभूषण धीमान ने बताया कि इस रबी सीजन के लिए ऊना जिले में 13,000 क्विंटल गेहूं बीज की मांग की गई थी, जिसमें से 9,000 क्विंटल बीज पहले ही वितरित किए जा चुके हैं. शेष बीज को इस सप्ताह तक सभी ब्लॉकों में उपलब्ध करा दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि सभी ब्लॉकों में  डीबीडब्ल्यूडी 303, पीबीडब्ल्यूडी 343, डीबीडब्ल्यूडी 187, डीबीडब्ल्यूडी 222 और यूपीबीडब्ल्यू 550  जैसी उन्नत किस्मों के गेहूं  बीजों का वितरण किसानों को सुनिश्चित किया जा रहा है.

बाहरी राज्य से ब्रीडर एचएस 562 बीज मंगाया गया है जो कि कृषि विभाग के फॉर्म पर भी लगाया जाएगा और किसानों को भी बांटा जाएगा. इसके अतिरिक्त जिला में प्राइवेट डीलरों के जरिए भी किसानों द्वारा गेहूं के बीज की खरीद की जा रही है. पिछले रबी सीजन में किसानों को 14,000 क्विंटल गेहूं का बीज प्रदान करने के साथ लगभग 4 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद दी गई थी.

इसके अलावा कृषि विभाग ने किसानों को 600 क्विंटल चारे के साथ ही मूली, पालक, मेथी, धनिया, फूलगोभी, बंदगोभी, खीरा, शलगम और प्याज जैसी सब्जियों के बीज भी वितरित किए हैं, जिससे किसानों को अतिरिक्त आय का स्रोत मिलेगा और उनकी फसल विविधता बढ़ेगी. यह प्रयास किसानों की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करेगा.

रबी की फसल का बीज लेने के लिए लोग जिला मुख्यालय पहुंचकर लाइनों में लगकर बीज लेने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते दिखे. बीज मिलने के बाद किसानों ने गुणवत्ता युक्त बीज की इस आसान उपलब्धता के लिए मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू का आभार जताया है. फतेहपुर के प्रगतिशील किसान जसबिंदर सिंह का कहना है कि गेहूं के बीज के साथ ही खेतीबाड़ी से संबंधित अन्य सामग्री सोसाइटी और ब्लॉक के जरिए किसानों को मिल रही है.

इससे सभी को बड़ी सुविधा हुई है. कोटला खुर्द के हंसराज और रामपुर की कमलेश का कहना है कि जरूरत का बीज घरद्वार पर मिलने की सहूलियत ने उनके लिए खेती को पहले से कहीं अधिक आसान और सुलभ बना दिया है. सभी ने एक स्वर में इस बेहतर व्यवस्था के लिए मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू  और कृषि विभाग का आभार जताया है. 

रिपोर्ट- राकेश मालही, ऊना  

Trending news