पंजाब स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक (Punjab Corona Update News) राज्य के अलग-अलग अस्पतालों में 15 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं जिनमें से 5 मरीजों को क्रिटिकल केयर लेवल -3 की सुविधा दी गई है.
Trending Photos
Punjab COVID-19 Cases updates: पंजाब में एक बार फिर कोरोना ख़तरनाक होता नज़र (Coronavirus Punjab Update news) आ रहा है. मंगलवार को पंजाब में 2 नई मौतें सामने आई जबकि हरियाणा में कोरोना से 1 मरीज की मौत हो गई. पंजाब में मरने वालों में होशियारपुर और लुधियाना के मरीज शामिल थे. बता दें कि पंजाब में 187 नए कोरोना मामलों की पुष्टि हुई है और इसके साथ ही पंजाब में एक्टिव कोरोना मामलों (Punjab Corona Update News) की संख्या बढ़कर 786 हो गई है.
पंजाब स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक (Punjab Corona Update News) राज्य के अलग-अलग अस्पतालों में 15 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं जिनमें से 5 मरीजों को क्रिटिकल केयर लेवल -3 की सुविधा दी गई है.
मंगलवार को सामने आए 187 नए मरीजों की रिपोर्ट के अनुसार 5 मरीजों की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें आईसीयू में भर्ती करवाया गया है. यहां यह बताना भी जरुरी है कि कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते मोहाली को हॉटस्पॉट बना दिया गया है.
मोहाली में 49, जालंधर में 22, लुधियाना में 17 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके आलावा पंजाब के बाकि हिस्सों की बात करें तो पटियाला में 17 तो गुरदासपुर में 14, बठिंडा में 12, अमृतसर में 11, होशियापुर में 9, फिरोजपुर में 8, फरीदकोट में 6, मुक्तसर और नवांशहर में 5-5, संगरुर में 4, पठानकोट में 2 और बरनाला व मोगा में 1-1 नए केस सामने आया है.
यह भी पढ़ें: Bathinda Military Station Firing: जानिए बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में हुई फायरिंग पर भारतीय सेना ने क्या कहा
पंजाब में कोरोना दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है और विभाग द्वारा टेस्टिंग भी बढ़ा दी गई है. हालांकि कई जिले ऐसे भी हैं जहां पर टेस्टिंग को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है. इस दौरान फतेहगढ़ साहिब से 83, कपूरथला से 38, मानसा से 266, रोपड़ से 23, तरनतारन से 282 सैंपल टेस्टिंग के लिए भेजे गए थे जिनमें से किसी का भी नतीजा पॉजिटिव नहीं आया (Punjab COVID-19 Cases updates).
यह भी पढ़ें: हर समय आपको है AC में रहने की आदत, तो जाने लें- ये सेहत के लिए कितना है नुकसानदायक