PAK vs BAN: लिट्टन दास के हैरतअंगेज शतक से रोया पाकिस्तान, बांग्लादेश की मैच में हुई वापसी
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2410194

PAK vs BAN: लिट्टन दास के हैरतअंगेज शतक से रोया पाकिस्तान, बांग्लादेश की मैच में हुई वापसी

PAK vs BAN 2nd Test: बांग्लादेश ने पाकिस्तान के  खिलाफ रावलपिंडी में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के पहली पारी में महज 26 रन पर ही 6 विकेट खो दिए थे. लेकिन इसके बाद लिट्टन दास और मेहदी हसन मिराज ने 165 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी कर मैच में जान फूंक दी. लिट्ट ने खेल की तीसरे दिन आखिरी सेशन के लास्ट में अपना चौथा शतक पूरा किया.  

PAK vs BAN: लिट्टन दास के हैरतअंगेज शतक से रोया पाकिस्तान, बांग्लादेश की मैच में हुई वापसी

PAK vs BAN: बांग्लादेश क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज लिट्टन दास ने रावलपिंडी में हैरतअंगेज पारी खेलकर पाकिस्तान की परेशानियों में इजाफा कर दिया है. यहां खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन लिट्टन ने टीम की पहली पारी में ये शानदार शतक लगाया. लिट्टन की इसी पारी के दम पर बांग्लादेश ने सिर्फ 26 रन पर 6 विकेट गंवाने के बाद जोरदार वापसी करते हुए खुद को मुकाबले में बनाए रखा. लिट्टन का ये शतक पाकिस्तान के खिलाफ दूसरी बार आया है, जबकि टेस्ट करियर का ये उनका चौथा शतक है. खास बात यह है कि लिट्टन ने इस पारी के दौरान ऑलराउंडर मेहदी हसन मिराज के साथ मिलकर शतकीय रिकॉर्ड साझेदारी भी की.

लिट्टन ने शतक जमाकर टीम की कराई वापसी
पाकिस्तान के खिलाफ दो मैचों की इस टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश 1-0 से आगे चल रही है. सीरीज के पहले मैच में 10 विकेट से जीतने वाली बांग्लादेश की टीम इस मैच में मुश्किल में फंस गई थी. पाकिस्तान के गेंदबाजों पहले ही घंटे में बांग्लादेश के छह बल्लेबाजों को महज 26 रन पर ही पवेलियन भेज दिया. इसमें खुर्रम शहजाद ने 4 और मीर हमजा ने 2 विकेट लेकर बांग्लादेश के टॉप ऑर्डर को धाराशायी कर दिया. ऐसे में 7वें नंबर पर आए लिट्टन दास ने मेहदी हसन मिराज के साथ पारी को संभाला रिकॉर्ड साझेदारी की और अपना चौथा शतक जमाकर ही दम लिया.

लिट्टन ने पाकिस्तान के खिलाफ अपना दूसरा शतक दिन के तीसरे सेशन में 171 गेंदों का सामना कर बनाया. यहां पर सबसे खास बात यह है कि लिट्टन दास जब शतक से 17 रन पीछे था, तो बांग्लादेश का 8वां विकेट गिर चुका था. इस तरह से वो 10वें विकेट के साथ क्रीज पर डटे हुए थे, तभी टी-ब्रेक  हो गया. लेकिन इसके बाद तीसरे सेशन में उन्होंने फिर से मोर्चा संभाला और कुछ ही देर में अपना 100 रनों का आंकड़ा छू लिया.  

यह भी पढ़ें:- लिट्टन-मिराज ने पाकिस्तानी गेंदबाजों के नाक में किया दम, टीम की कराई वापसी, बनाए कई रिकॉर्ड

 

लिट्टन को मेहदी का मिला साथ
लिट्टन के इस शतक में साथी खिलाड़ी मेहदी हसन मिराज का बेहतरीन साथ मिला. पहली पारी की शुरुआत में टीम का जब महज 26 रन पर 6 विकेट गिर गए थे, तब इन्हीं दोनों बल्लेबाजों ने पाकिस्तान के गेंदबाजों को डटकर सामना किया और पारी को संभाला था. पहले टेस्ट में भी दोनों बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी की थी और अर्धशतक जमाकर टीम को लीड दिलाई थी. जबकि इस मैच में इन दोनों ने 7वें विकेट के लिए 165 रनों की साझेदारी कर टीम की वापसी ही नहीं बल्कि पाकिस्तान को उनके घर में जाकर नाकों चने चबवा दिए. 

Trending news