USA vs IND Dream11 Prediction: ऐसे बनाएं बेस्ट ड्रीम11 टीम, जानें पिच रिपोर्ट और प्लेइंग 11
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2290241

USA vs IND Dream11 Prediction: ऐसे बनाएं बेस्ट ड्रीम11 टीम, जानें पिच रिपोर्ट और प्लेइंग 11

USA vs IND Dream11 Prediction Match 25th Match: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 25वां मैच यूएसए और भारत के बीच 12 जून को खेला जाएगा. यह मुकाबला नासाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, न्यूयॉर्क में भारतीय समयानुसार रात 8.00 बजे से शुरू होगा. ऐसे में हम आपको ड्रीम11 टीम, पिच रिपोर्ट और प्लेइंग बताने वाले हैं

 

USA vs IND Dream11 Prediction: ऐसे बनाएं बेस्ट ड्रीम11 टीम, जानें पिच रिपोर्ट और प्लेइंग 11

USA vs IND Dream11 Prediction Match 25th Match:  ग्रुप ए से सुपर 8 के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम का फैसला ICC टी20 वर्ल्ड कप 2024 के मैच नंबर 25 के रिजल्ट के बाद आजाएगा.  यह मैच 12 जून को सह-मेजबान यूएसए और भारत के बीच खेला जाना है. दोनों टीमें इस ग्रुप में अजेय है. फिलहाल दोनों टीमों के पास 4-4 अंक है. 

 इस मैच में जीतने वाली टीम को दो अंक और मिलेंगे, जो अगले दौर में पहुंचने के लिए काफी है. इसलिए, यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए बहुत अहम है.इस मौके पर हम आपको यूएसए बनाम भारत ड्रीम11 प्रिडिक्शन  ( USA vs IND Dream 11 Prediction ), पिच रिपोर्ट और प्लेइंग इलवेन बताने वाले हैं.

यूएसए बनाम भारत ड्रीम11 प्रिडिक्शन  ( USA vs IND Dream 11 Prediction )

विकेटकीपर: ऋषभ पंत ( Risabh Pant ), मोनांक पटेल ( Monank Patel ), एंड्रीज़ गौस (Andries Gous ). 
बल्लेबाज: विराट कोहली ( Virat Kohli ), रोहित शर्मा ( Rohit Sharma ), एरोन जोन्स ( Aron Johns ).
ऑलराउंडर: हार्दिक पंड्या ( Hardik Pnadya ), अक्षर पटेल ( Axar patel ). 
गेंदबाज: जसप्रीत बुमराह ( Jasprit Bumarah ), अर्शदीप सिंह ( Arshdeep Singh ), सौरभ नेत्रावलकर ( Saurabh Ntrwalkar ).

कप्तान: Choice 1: विराट कोहली ( Virat Kohli )  |  उप-कप्तान : हार्दिक पंड्या ( Hardik Pnadya ).
कप्तान: Choice 2: रोहित शर्मा ( Rohit Sharma )  |  उप-कप्तान: जसप्रीत बुमराह ( Jasprit Bumarah )

यूएसए बनाम भारत पिच रिपोर्ट ( USA vs INDIA Pitch Report )
 नासाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, की पिच बल्लेबाजों और उनकी तकनीक की कड़ी परीक्षा लेगी, क्योंकि यहां पर अब तक खेले गए मैचों में बल्लेबाजों को रन बनाने में काफी चुनौतियां का सामना करना पड़ा है. यही कारण है कि यहां पर बैट्समैन पारंपरिक शॉट नहीं खेल सकते क्योंकि गेंद बल्ले पर ठीक से नहीं आती है. यहां पर 130-140 का स्कोर बनाने वाली टीम मैच आसानी से जीत सकती है. टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी. 

यूएसए बनाम भारत संभावित प्लेइंग इलेवन ( USA vs IND Probable Playing 11 )

संयुक्त राज्य अमेरिका संभावित प्लेइंग इलेवन ( USA Probable playing 11 )
स्टीवन टेलर, मोनांक पटेल (कप्तान और विकेटकीपर), एंड्रीज़ गौस, आरोन जोन्स, नितीश कुमार, कोरी एंडरसन, हरमीत सिंह, जसदीप सिंह, नोस्टुश केनजिगे, सौरभ नेत्रावलकर, अली खान.

भारत संभावित प्लेइंग इलेवन ( India Probable Playing 11 ) 
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह

Trending news