Mosque Stone Pelting: कर्नाटक में मस्जिद पर पत्थरबाजी का कौन जिम्मेदार? पुलिस ने की गिरफ्तारियां
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2432304

Mosque Stone Pelting: कर्नाटक में मस्जिद पर पत्थरबाजी का कौन जिम्मेदार? पुलिस ने की गिरफ्तारियां

Karnataka Mosque Stone Pelting: कर्नाटक से मस्जिद पर पत्थरबाजी का मामला सामने आ रहा है. इस मामला में पुलिस ने हिंदू संगठन VHP के पांच कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है. पथराव करने वाले लोग बाइक पर सवार होकर आए थे.

Mosque Stone Pelting: कर्नाटक में मस्जिद पर पत्थरबाजी का कौन जिम्मेदार? पुलिस ने की गिरफ्तारियां

मस्जिद पर पथराव

कार्नटक के मंगलुरु में मस्जिद पर पथराव की घटना सामने आई है. कुछ बाइक सावर लोगों ने बद्रीया मस्जिद पर पाथराव किया. ये मामला मंगलुरु के बाहरी इलाके में कटिपल्ला 3 ब्लॉक की बद्रीया जुमा मस्जिद का है. इस मामले में पुलिस ने हिंदू संगठन के 5 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है. पथराव में मस्जिद की खिड़कियों के कांच टूट गए. वहीं अब तक पथराव का कारण पता नहीं चला है.  
 

इलाके का हुआ माहौल खराब

इस मामले पर पुलिस का कहना है कि 4 लोग दो बाइक पर आए थे. जानकारी के मुताबिक ये घटना रविवार रात करीब 10.30 बजे की है, जब दो बाइक पर चार बदमाशों ने आकर मस्जिद पर पथराव शुरू कर दिया. घटना के बाद इलाके का माहौल खराब हो गया और रात के वक्त मंगलुरु के बाहरी इलाके सुरथलक के पास कटिपल्ला में लोग एकत्र हुए. हालांकि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए जल्द ही पुलिस को तैनात किया गया. 
 

पुलिस की कार्रवाई

वहीं घटना की पुष्टि करते हुए पुलिस ने जांच जारी की और सूरथकल पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया. मीडिया से बात करते हुए पुलिस ने कहा कि उन्होंने सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला है और जल्दी ही मुल्जिमों को पकड़ लेंगी. 

Trending news