डिस्को किंग Bappi Lahiri को क्यों था सोना पहनने का इतना शौक? जानिए दिलचस्प कहानी
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1099539

डिस्को किंग Bappi Lahiri को क्यों था सोना पहनने का इतना शौक? जानिए दिलचस्प कहानी

Bappi Lahiri Lifestyle: बप्पी दा जहां भी जाते वह सोना से लदे हुए दिखाई देते थे. साल 2014 में उन्होंने जो इलेक्शन एफिडेविट दाखिल की थी, उसमें जिक्र किया गया था कि बप्पी दा करीब  754 ग्राम यानी डेढ़ किलो सोना पहनते थे. 

डिस्को किंग Bappi Lahiri  को क्यों था सोना पहनने का इतना शौक? जानिए दिलचस्प कहानी

नई दिल्ली: म्यूजिक कंपोजर और सिंगर बप्पी लाहिड़ी (Bappi Lahiri)  अब हमारे बीच नहीं रहे. 69 साल की उम्र में उन्होंने मुंबई के एक हॉस्पिटल में आखिरी सांस ली. अब यीकनन दुनिया को इस डिस्को किंग की कमी महसूस होगी. 

म्यूजिक के साथ-साथ था सोना पहनने का था शौक
जानकारी के मुताबिक, बप्पी दा पिछले साल कोविड पॉजिटिव हो गए थे. इसके बाद उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया था. म्यूजिक इंडस्ट्री में बप्पी लहरी को डिस्को किंग कहा जाता था. उनका असली नाम अलोकेश लाहिड़ी था. बप्पी लहरी म्यूजिक के साथ-साथ सोना पहनने के अंदाज को लेकर भी जाने जाते थे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि म्यूजिक इस बादशा को क्यों इतना सोना पहनने का शौक था.

ये भी पढ़ें: Bappi Lahiri के इंतेकाल से बॉलीवुड में शोक की लहर, सितारों ने दी श्रद्धांजलि

बप्पी दा जहां भी जाते वह सोना से लदे हुए दिखाई देते
बप्पी दा जहां भी जाते वह सोना से लदे हुए दिखाई देते थे. साल 2014 में उन्होंने जो इलेक्शन एफिडेविट दाखिल की थी, उसमें जिक्र किया गया था कि बप्पी दा करीब  754 ग्राम यानी डेढ़ किलो सोना पहनते थे. इसके अलावा वे 4.62 किलोग्राम चांदी भी पहना करते थे. बताया जा रहा है कि बप्पी दा जो जूलरी पहनते थे उसकी कीमत लगभग 30 लाख और चांदी की कीमत 2 लाख थी. 

बप्पी लाहिड़ी (Bappi Lahiri)  सोना पहनने को शौक को लेकर एक इंटरव्यू में बताया था कि वह अमेरिकन पॉप स्टार एल्विस प्रेसली से इंस्पायर्ड होकर पहनने में इतने सोने का इस्तेमाल करते हैं. उनकी ख्वहिश थी कि जब वह मशहूर हो जाए तो वह एल्विस प्रेसली की तरह सोना पहने. जब वह मशहूर हो गए, इसके बाद वह जहां भी जाते थे, वह वहां सोना पहने को लेकर उनकी चर्चा शुरू हो जाती थी.

ये भी पढ़ें: हिजाब और धर्म संसद पर इस्लामिक देशों के संगठन OIC की प्रतिक्रिया का भारत ने दिया जवाब

काबिले ज़क्र है कि बप्पी लाहिड़ी (Bappi Lahiri) गोल्ड की 6-7 मोटी से पतली अलग-अलग आकार और वजन की चेन, दोनों हाथों में ब्रेसलेट्स और अंगूठियां पहने दिखते थे. यही वजह थी कि लोग कभी-कभी मज़ाक में कहते थे कि बप्पी दा के घर गोल्ड की ही है, जिसपर बप्पी दा बी खूब हंसते-मुस्कुराते और ठहके भी लगाते. खैर अब बप्पी दा तो अब हमारे दरमियान नहीं रहे, लेकिन गाने हमें हमेशा उनकी याद दिलाते रहेंगे.

Zee Salaam Live TV:

Trending news