Salman Khan पर इस पाकिस्तानी अदाकारा ने लगाए संगीन आरोप; बोला, पीटता है महिलाओं को
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1309960

Salman Khan पर इस पाकिस्तानी अदाकारा ने लगाए संगीन आरोप; बोला, पीटता है महिलाओं को

Salman Khan Somy Ali: पाकिस्तानी अदाकारा सोमी अली ने सलमान खान पर संगीन आरोप लगाए हैं. उन्होंने सलमान खान को महिलाओं को पीटने वाला बताया है. आपको बता दें इस से पहले भी सोमी अली सलमान खान पर आरोप लगा चुकी हैं.

Salman Khan पर इस पाकिस्तानी अदाकारा ने लगाए संगीन आरोप; बोला, पीटता है महिलाओं को

Salman Khan Somy Ali: बॉलिवुड सुपरस्टार सलमान खान सुर्खियों का हिस्सा बने हुए हैं. उन पर पाकिस्तान अदाकारा सोमी अली ने संगीन आरोप लगाए हैं. आपको बता दें सोमी अली इस से पहले भी कई बार सलमान खान के खिलाफ कई आरोप लगा चुके हैं. सोमी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए सलमान खान पर यह आरोप लगाते हुए कहा है कि वह औरतों को पीटते हैं. 

सलमान खान को सोमी अली ने क्या कहा?

सोमी अली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मैंने प्यार किया का एक पोस्टर शेयर किया. जिसमें सलमान खान और भाग्यश्री का पोस्ट शेयर किया था. इस दौरान उन्होंने लिखा यह शख्स महिलाओं के साथ मारपीट करता है. सिर्फ मैं नहीं बल्कि कई और भी. इसे पूजना बंद करो प्लीज. वह मानसिक तौर से बीमार है. हालांकि सोमी ने यह पोस्ट सलमान खान का नाम लिए बिना किया है. जिस अकाउंट से यह पोस्ट किया गया है वह वेरिफाइड नहीं है लेकिन इसी अकाउंट को सोमा का ऑफिशियल अकाउंट कहा जाता है.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज गेंदबाज ने एशिया कप 2022 को लेकर दिया बड़ा बयान, भारत के खिलाफ बाबर को दे डाली नहीसत

इस से पहले भी लगाए थे सोमी ने आरोप

आपको बता दें इस से पहले भी सोमी अली ने सलमान खान पर बिना नाम लिए आरोप लगाए थे. आपको याद दिला दें मार्च के महीने में सोमी अली ने मैंने प्यार किया का पोस्टर शेयर करते हुए कहा था कि तुम बॉलिवुड के  हार्वी विंस्टन हो. तुम एक दिन एक्सपोज़ हो जाओगे. तुमने जिन महिलाओं के साथ गलत किया वह एक दिन बाहर आएंगी. जैसे एश्वर्या राय..इस पोस्ट में उन्होंने एस्वर्या राय को भी टैग किया था.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Somy Ali (@realsomyali)

एश्वर्या के साथ मारपीट'

आपको याद दिला दें इस से पहले सलमान खान पर मारपीट करने के आरोप लगे थे. कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया था कि रिलेशनशिप के दौरान सलमान खान ने ऐश्वर्या राय के साथ मारपीट भी की थी. गैरतलब है कि सोमी अली ने कई इंटरव्यूज में कहा है कि वह सलमान खान के साथ रिश्ते में थी लेकिन एक्टर ने उन्हें धोखा दे दिया. इसके अलावा उन्होंने कहा था कि वह सलमान से शादी करने के लिए भारत आईं थी.

यह भी पढ़ें: Rahul Dravid Shoaib Akhtar Fight: राहुल द्रविड़ के साथ हुई लड़ाई पर बोले शोएब अख्तर; बताया उस दिन का पूरा किस्सा

Trending news