Singer Alfaaz Attack: पंजाबी फेमस सिंगर अलफाज पर हमला हुआ है. अभी ये साफ नहीं हो पाया है कि उन पर हमला किसने किया है. लेकिन रैपर हनी सिंह ने उनकी फोटो शेयर कर के बड़ी बात कही है.
Trending Photos
Singer Alfaaz Attack: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या ने सबको स्तब्ध कर दिया था. जिसके बाद अब एक और पंजाबी सिंगर पर हमला हुआ है. मश्हूर रैपर हनी सिंह ने इस बात की जानकारी दी है. दरअसल सिंगर अल्फाज पर हमला हुआ है. हनी ने उनका हॉस्पिटल पर बैड पर लेटे हैं.
मशहूर रैपर हनी सिंह ने अल्फाज का फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. जिसके साफ दिख रहा है उनके शीरीर पर पट्टी बंधी हुई हैं. सिर पर गेहरी चोट दिखाई दे रही है. हनी ने कैप्शन में लिखा है- बीती रात मेरे भाई अल्फाज पर किसी ने हमला किया. जिसने भी ये किया है मैं उसे छोड़ूंगा नहीं, आप लोग अल्फाज के लिए दुआ करें.
आपको बता दें अल्फाज का असली नाम अनंजोत सिंह पन्नू है. उनका जन्म चंडीगढ़ में हुआ था. सिंगर ने कई फेमस गाने गाए हैं. अपने पहले गाने हाय मेरा दिल से उन्होंने काफी नाम कमाया था. इस गाने को 2011 में लॉन्च किया गया था जिसमें हनी सिंह रैप किया था. इसके बाद उनका गाना बर्थडे बैश ने काफी धूम मचाई थी. इसके अलावा उन्होंने फिल्मों में भी काम किया है, उनकी पहली फिल्म जट्ट एयरवेज की थी.
अल्फाज काफी टैलेंटिड हैं उन्होंने 14 साल की उम्र में गाने लिखने शुरू कर दिए थे. ऐसा कहा जाता है उन्होंने अपना पहला गाना अपनी क्रश पर लिखा था. अल्फाज को शुरूआत में नहीं पता होगा कि वह इस लेवल तक सिंगिंग कर पाएंगे. क्योंकि उन्होंने 12वीं क्लास में ही उन्होंने नौकरी करनी शुरू कर दी थी. वह एक कॉल सेंटर में काम किया करते थे. वह अपने स्कूल में भी काफी फेमस थे उन्हें उनके लिरिक्स के लिए जाना जाता था. वह 12वीं क्लास में 25 हजार रुपये तक कमाने लगे थे.