Corona update: पिछले 24 घंटे में मिले सिर्फ 15,786 नए केस, एक्टिव मामलों में रिकॉर्ड कमी
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1012377

Corona update: पिछले 24 घंटे में मिले सिर्फ 15,786 नए केस, एक्टिव मामलों में रिकॉर्ड कमी

मरकज़ी वज़ारते सेहत की ओर से शुक्रवार को सुबह आठ बजे जारी किए गए ताज़ा आंकड़ों मुताबिक, देश में इंफेक्शन से 231 और लोगों की मौत के बाद मरने वालों की तादाद बढ़कर 4,53,042 हो गई.

File Photo

नई दिल्ली: भारत में एक दिन में कोविड-19 के 15,786 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना के मरीज़ों की तादाद बढ़कर 3,41,43,236 हो गई. वहीं, अब ज़ेरे इलाज मरीजों की तादाद घटकर 1,75,745 हो गई है, जो 232 दिन में सबसे कम है.

मरकज़ी वज़ारते सेहत की ओर से शुक्रवार को सुबह आठ बजे जारी किए गए ताज़ा आंकड़ों मुताबिक, देश में इंफेक्शन से 231 और लोगों की मौत के बाद मरने वालों की तादाद बढ़कर 4,53,042 हो गई. देश में लगातार 28 दिनों से कोविड-19 के दैनिक मामले 30 हजार से कम हैं और 117 दिन से 50 हजार से कम नए दैनिक मामले सामने आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें: PM मोदी बोले- हमारे लिए लोकतंत्र का मतलब है-'सबका साथ', वैक्सीन पर दूर रखा VIP कल्चर

देश में कोविड-19 के जेरे इलाज मरीजों की तादाद घटकर 1,75,745 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.51 फीसदी है. यह दर मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 3,086 की कमी दर्ज की गई. मरीजों के ठीक होने की नेशनल रेट 98.16 फीसदी है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे ज्यादा है.

ये भी पढ़ें: Aamir Khan के इस विज्ञापन पर विवाद, बीजेपी नेता बोले- हिंदुओं में रोष, जानिए पूरा मामला

देश में पिछले साल सात अगस्त को कोरोना के मरीज़ों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी. वहीं, इंफेक्शन के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, इस साल चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे.

Zee Salaam Live TV:

Trending news