'बाहुबली’ फिल्म के भल्ला देव के रथ जैसा कटर कार में लगाना चाहती है एक महिला; जानें वजह
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1167806

'बाहुबली’ फिल्म के भल्ला देव के रथ जैसा कटर कार में लगाना चाहती है एक महिला; जानें वजह

मध्य प्रदेश के इंदौर की रहने वाली एक गर्भवती महिला ने शहर के लचर यातायात व्यवस्था से परेशान होकर प्रशासन से इस तरह की अनुमति मांगी मांगा है.  

 

बाहुबली का रथ

इंदौरः ‘बाहुबली’ फिल्म के भल्ल देव के रथ के आगे लगा पंखे जैसा कटर याद है आपको. मध्यप्रदेश के इंदौर में एक गर्भवती महिला ने पुलिस-प्रशासन को को अर्जी भेजकर कहा है कि उसे उसकी कार के आगे मशहूर फिल्म ‘बाहुबली’ में युद्ध के एक दृश्य के दौरान भल्लाल देव के रथ के आगे लगे कटर जैसे औजार लगाने की अनुमति दी जाए. 

क्या लिख है आवेदन में ? 
छोटा बांगड़दा क्षेत्र में रहने वाली कनुप्रिया सत्तन ने बृहस्पतिवार को अपने आवेदन पत्र की तस्दीक करते हुए कहा कि उन्होंने पुलिस और प्रशासन के कुछ आला अफसरों को यह आवेदन पत्र भेजा है. सत्तन ने एक पेज के लिखित आवेदन में कहा है, ‘‘मुझे आठ माह का गर्भ है. मैं कई बार महसूस करती हूं कि इंदौर की सड़कों पर गाड़ी चलाना या उसमें बैठना सुरक्षित नहीं है.’’ शहर की सड़कों पर खासकर ऑटो रिक्शा, भारवाहक वाहन और सार्वजनिक परिवहन की बसों के चालक गलत ढंग से ओवरटेक करते हैं और दूसरी गाड़ियों के चालकों को डराने के लिए उनके एकदम पास से तेजी से वाहन निकालते हैं.

कार के आगे ऐसे पंखे लगाकर राहगीरों को डाराना चाहती है आवेदक 
सत्तन ने पत्र में कहा कि अगर फिल्म ‘बाहुबली’ के किरदार भल्लाल देव के रथ के आगे लगे विशाल चक्र की तर्ज पर उनकी कार के आगे चक्र लग जाएगा तो इसकी वजह से लोग डरकर उनकी गाड़ी से खुद ही दूरी बना लेंगे और शहर की सड़कों पर तमाम अव्यवस्थाओं के बावजूद वह गर्भावस्था के दौरान सुरक्षित आवागमन कर सकेंगी. उधर, इस अर्जी के बारे में पूछे जाने पर पुलिस उपायुक्त (यातायात प्रबंधन) महेश चंद्र जैन ने दो टूक जवाब में कहा कि वह इस बारे में कोई भी टिप्पणी नहीं करना चाहेंगे.

Zee Salaam Live Tv

Trending news