बड़ी खबर: मौलाना कल्बे जवाद के करीबी Ali Zaidi बने शिया वक्फ बोर्ड के नए चेयरमैन
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1028114

बड़ी खबर: मौलाना कल्बे जवाद के करीबी Ali Zaidi बने शिया वक्फ बोर्ड के नए चेयरमैन

सोमवार यानी आज ही हुए चुनावों के नतीजों के आने के बाद अली जैदी उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड को चेयरमैन बन गए हैं.

अली जैदी (दायें से ब्लू टी-शर्ट और जीन्स में )

लखनऊ/अहम हुसैन रिजवी: उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चुनाव में अली जैदी निर्विरोध अध्यक्ष चुन लिए गए हैं. यह चुनाव कुल 8 सदस्यों में होना था जिसमें पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी भी शामिल थे. हालांकि मुतव्वल्ली कोटे से चुनकर आए सदस्य वसीम रिजवी और सैयद फैजी ने चुनाव में हिस्सान नहीं लिया. इस चुनाव पर सभी की नजर लगी हुई थीं क्योंकि अली जैदी के जीतने की खुशी से ज्यादा वसीम रिजवी को हराने की खुशी देखी गई. बड़ी तादाद में बापू भवन में शिया समुदाय और मुस्लिम समुदाय के लोग पहुंचे और मिठाईयां बांटकर ख़ुशी में नारेबाजी की.

fallback

उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चुनाव में कुल 8 सदस्यों को अध्यक्ष पद का दावेदार चुनना था. जिसको लेकर आज कुल 5 सदस्य बापू भवन पहुंचे थे. जिसमें कांग्रेस की पूर्व सांसद बेगम नूर बानो, अधिवक्ता कोटे से सय्यद शबाहत हुसैन, समाजसेवी कोटे से अली जैदी धर्मगुरु कोटे से मौलाना रजा हुसैन सरकारी अधिकारी डॉक्टर नरूस हसन नक़वी, इन पांच सदस्यों ने सहमति के साथ अली रैली को चेयरमैन पद के लिए चुना है.

 

Zee Salaam Live Tv

Trending news