CBSE 12th Result 2022: अब देशभर के लाखों स्टूडेंट्स का इंतजार करीब खत्म हो गया है. आज सीबीएसई 12वीं के नतीजे जारी कर दिए गए हैं. पिछले बार की तरह इस बार भी छात्राओं ने बाजी मारी है. परीक्षा में 94.54% छात्राएं और 91.25% छात्र पास हुए हैं.
Trending Photos
CBSE 12th Result 2022: CBSE ने आज (शुक्रवार को) क्लास 12 के रिजल्ट का ऐलान किया है.स्टूडेंट सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट्स cbseresults.nic.in या फिर cbse.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. स्टूडेंट्स को अपना तनीजा देखने के लिए रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ और स्कूल कोड की ज़रूरत पड़ेगी.
पिछले बार की तरह इस बार भी छात्राओं ने बाजी मारी है. परीक्षा में 94.54% छात्राएं और 91.25% छात्र पास हुए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, जवाहर नवोदय विद्यालय का रिजल्ट 98.93% रहा है, वहीं केंद्रीय विद्यालय का रिजल्ट 97.04% रहा है.
CBSE के 12वीं कक्षा के परिणाम: ओवरऑल पासिंग परसेंटेज में लड़कियां लड़कों से आगे रहीं। परीक्षा में कुल 94.54% प्रतिशत लड़कियां पास हुईं जबकि लड़कों का पासिंग परसेंटेज 91.25% रहा। pic.twitter.com/wniF22otXJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 22, 2022
कैसे चेक करें CBSE क्लास 12 का रिजल्ट
ये हैं वह साइट्स जहां जाकर उम्मीदवार CBSE 12th Result 2022 का रिजल्ट देख सकते हैं.
दसवीं का नतीजा दोपहर को होगा जारी
वहीं, CBSE ने अभी दसवीं का नतीजा जारी नहीं किया है. बोर्ड की तरफ से जानकारी दी गई है कि दोपहर दो बजे तक दसवीं का लिजल्ट भी आधिकारिक तौर पर जारी कर दिया जाएगा.
खबर अपडेट हो रही है…
ये वीडियो भी देखिए: सोनिया गांधी के समर्थन में ईडी दफ्तर के बाहर बैठे कांग्रेस नेता, पुलिस से हुई झड़प