घर की याद आई, तो मदरसा कन्वीनर ने जंजीरों से बांध कर की पिटाई, मासूम ने सुनाई आपबीती
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam795784

घर की याद आई, तो मदरसा कन्वीनर ने जंजीरों से बांध कर की पिटाई, मासूम ने सुनाई आपबीती

मामला थाना जहानाबाद क्षेत्र का है. यहां एक 12 वर्षीय मासूम बच्चा थाना कोतवाली क्षेत्र के अल्जामितुल रजविया मदीनातुल इस्लाम मदरसे में रहकर पढ़ाई करता था.

घर की याद आई, तो मदरसा कन्वीनर ने जंजीरों से बांध कर की पिटाई, मासूम ने सुनाई आपबीती

पीलीभीत: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में एक मदरसा कन्वीनर पर संगीन आरोप लगे हैं. ये आरोप मदरसे में पढ़ने वाले 12 साल के बच्चे ने लगाए हैं. उसके मुताबिक घर की याद आने पर मदरसा संचालक ने उसे जंजीरों से बांध कर पीटा. 

मासूम ने सुनाई आपबीती 
मामला थाना जहानाबाद क्षेत्र का है. यहां एक 12 वर्षीय मासूम बच्चा थाना कोतवाली क्षेत्र के अल्जामितुल रजविया मदीनातुल इस्लाम मदरसे में रहकर पढ़ाई करता था. जिसकी आप बीती सुनने के बाद आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे. नाबालिग का आरोप है कि मदरसे के शिक्षक हजरत साहब उसे घर की याद आने पर जंजीरों से बांधकर शहतूत के पेड़ की लकड़ी से उसकी पिटाई करते थे. मासूम ने किसी तरह मदरसे से भाग निकलकर आपबीती सुनाई. 

fallback

चाइल्ड हेल्पलाइन ने बाल कल्याण समिति 
घटना का खुलासा उस वक्त हुआ जब मासूम मदरसे से भागकर बाहर आया . सूचना पर पहुंची चाइल्ड हेल्पलाइन ने बच्चे को बाल कल्याण समिति के सुपुर्द  किया. बाल कल्याण समिति अध्यक्ष जीनत जहां का कहना है कि मामले में एफआईआर दर्ज करवाकर कार्रवाई की जाएगी.  

Zee Salaam LIVE TV

Trending news