सोशल मीडिया पर एक बच्चे का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें बच्चा नींद के नशे बुरी तरह डूबा हुआ है और खाना खा रहा है.
Trending Photos
नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर एक बच्चे का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें बच्चा नींद के नशे बुरी तरह डूबा हुआ है और खाना खा रहा है. वीडियो को जो भी देख रहा है खूब हंस रहा है और शेयर भी कर रहा है.
दरअसल वीडियो में बच्चा दीवार से लगा बैठा है और अपनी गोद में एक प्लेट पकड़ी हुई है, जिसमें चावल हैं, जिन्हें वो खा रहा है लेकिन बच्चा इस दौरान बुरी तरह नींद में डूबा हुआ है. उसको इतनी तेज नींद आई हुई है कि वो खाना खाने की हालत में भी नहीं है.
यह भी पढ़ें: गंजे युवक ने विग लगाकर एक साल पहले की थी शादी, राज खुला तो WIFE ने मांगा तलाक
वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि बच्चा जैसे ही चावल उठाकर खाने की कोशिश करता है उसे नींद के झपकियां लगने लगती हैं और आगे-पीछे झूम रहा है. आखिर में उसे इतनी तेज नींद की झपकी लगती है कि वो गिर ही जाता है. बड़ी बात यह है कि गिरने के बाद भी बच्चा उठता है और फिर से खाने की कोशिश में लग जाता है.
क्या बचपन था जब खाते-खाते भी नींद आ जाती थी। @ipskabra @ipsvijrk @AwanishSharan pic.twitter.com/POKGuMTSMp
— Ganesh Nain (@ganeshnain) March 3, 2021
यह भी पढ़ें: पवन सिंह का होली सॉन्ग 'घसाई रंग सगरी' हुआ रिलीज, यहां पर देखें VIDEO
वीडियो को शेयर करते हुए यूज़र ने लिखा है कि क्या बचपन था जब खाते-खाते भी नींद आ जाती थी.
ZEE SALAAM LIVE TV