एक अफसर के मुताबिक सिक्योरिटी फोर्सेज ने पुलवामा जिले के राजपोरा इलाके के हंजिन गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के बाद घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया.
Trending Photos
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में शुक्रवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने पुलवामा जिले के राजपोरा इलाके के हाजिन गांव में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था. आतंकवादियों के सुरक्षा बल पर गोलियां चलाने से अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया. सुरक्षा बल ने भी गोलिबारी का मुंह तोड़ जवाब दिया.
रिपोर्ट के मुताबिक, इस एनकाउंटर 1 जवान शहीद हो हो चुके हैं, वहीं 4 आतंकवादी के भी मारे जाने की खबर आ रही है. अधिकारी ने बताया कि घटनास्थाल पर चार आतंकवादी मौजूद थे. पहले उन्हें सरेंडर करने के लिए कहा गया, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया.
बुधवार को लश्कर के 3 आतंकी हुए थे ढेर
इससे पहले जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में बुधवार को सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादी मारे गए. इस दौरान हुई गोलीबारी में सेना के दो जवान भी घायल हुए थे.
गौरतलब है कि इससे पहले कि 27 जून को आतंकियों ने पुलवामा जिले में स्पेशल पुलिस अफसर (SPO) के घर में घुसकर अंधाधुंध फायरिंग की थी. एसपीओ को निशाना बनाकर किए गए इस हमले में एसपीओ, उनकी पत्नी और बेटी की मौत हो गई थी. आतंकियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया था. जम्मू-कश्मीर के सियासी दलों ने आतंकियों के हमले की शदीद मुजम्मत की थी.
ZEE SALAAM LIVE TV: