किसान आंदोलन के बीच एक SI की मौत; इस वजह से सब-इंस्पेक्टर की गई जान
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2114509

किसान आंदोलन के बीच एक SI की मौत; इस वजह से सब-इंस्पेक्टर की गई जान

Farmers Protest 2.0: किसान आंदोलन के बीच पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर तैनात एक सब-इंस्पेक्टर का निधन हो गया है. सब-इंस्पेक्टर हीरालाल 52 साल के थे. उनके निधन से हरियाणा पुलिस में शोक की लहर है.

किसान आंदोलन के बीच एक SI की मौत; इस वजह से सब-इंस्पेक्टर की गई जान

Farmers Protest 2.0: किसानों के 'दिल्ली चलो' मार्च का आज पांचवा दिन है. इस आंदोलन के बीच पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर तैनात एक सब-इंस्पेक्टर का निधन हो गया है. सब-इंस्पेक्टर हीरालाल 52 साल के थे. जानकारी के मुताबिक, ड्यूटी पर तैनात हीरालाल की तबीयत अचानक बिगड़ गई. जिसके फौरन बाद अंबाला सिविल हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उनके निधन से पुलिस डिपार्टमेंट में शोक की लहर है. 

DGP ने जताया शोक
वहीं, हरियाणा के DGP शत्रुजीत कपूर शोक जताया है. उन्होंने कहा, "सब-इंस्पेक्टर हीरालाल ने हमेशा अपने कर्तव्यों को पूरी निष्ठा से निभाया है. उनका निधन पुलिस बल के लिए एक बड़ी क्षति है."

हरियाणा पुलिस ने जारी किया वीडियो
इस बीच हरियाणा पुलिस ने 16 फरवरी को कई किसानों का वीडियो जारी किया है, जिसमें उन्हें अंबाला के पास मौजूद शंभू बॉर्डर पर पथराव करते हुए और सुरक्षाकर्मियों को उकसाने की कोशिश करते हुए देखा गया है.

हरियाणा पुलिस ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा, "किसानों के आंदोलन की आड़ में उपद्रव की इजाजत नहीं दी जा सकती है. पुलिस के जरिए शेयर किए गए वीडियो में से एक में, चेहरे ढके हुए कई नौजवान प्रदर्शनकारियों को शंभू बॉर्डर पर सुरक्षाकर्मियों पर पत्थर फेंकते हुए देखा जा सकता है. एक दूसरे वीडियो में प्रदर्शनकारी किसानों को सुरक्षाकर्मियों पर फेंकने के लिए पत्थर इकट्ठा करते देखा जा सकता है."

किसानों ने की स्वामीनाथन आयोग की मांग
किसानों आंदोलन का आज पांचवा दिन है. किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य के लिए कानून बनाने और स्वामीनाथन आयोग की सभी सिफ़ारिशों को लागू करने की मांग कर रहे हैं. किसान 12 फरवरी से ही पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर प्रोटेस्ट कर रहे हैं. 

आंदोलन होगी और तेज
इस बीच संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा, "वह आने वाले दिनों में आंदोलन तेज करेगा. उनकी पंजाब इकाई 18 फरवरी को जालंधर में एक बैठक करेगी और इसके बाद घटनाक्रम की समीक्षा करने और आने वाले दिनों की रणनीति के लिए सुझाव देने के लिए नई दिल्ली में NCC और आम सभा की बैठकें होंगी."

Trending news