Haveri Road Accident: कर्नाटक के हावेरी में भीषण सड़क हादसा, 13 लोगों की मौत
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2311689

Haveri Road Accident: कर्नाटक के हावेरी में भीषण सड़क हादसा, 13 लोगों की मौत

Haveri Road Accident: हावेरी में भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई है. जबकि कई लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. सभी घायलों का इलाजा नजदीकी अस्पताल में चल रहा है. 

Haveri Road Accident: कर्नाटक के हावेरी में भीषण सड़क हादसा, 13 लोगों की मौत

Haveri  Road Accident: कर्नाटक के Haveri में भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई है. जबकि कई लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. सभी घायलों का इलाजा नजदीकी अस्पताल में चल रहा है. जानकारी के मुताबिक, टैंपों ट्रैवलर ने एक खड़ी गाड़ी को टक्कर मार दी. जिससे ये हादसा हुआ है. यह हादसा पुणे-बेंगलुरु हाइवे पर हुआ है. 

जांच में जुटी पुलिस
पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक, हादसे में जान गंवाने वाले लोग चिनचोली मयम्मा देवस्थान से आ रहे थे और अपने गांव येमेहट्टी की तरफ जा रहे थे. वहीं इस बीच पुलिस का कहना है कि ऐसा लगता है कि बस ड्राइबर को नींद आ गई थी, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है. फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. 

हावेरी एसपी ने क्या कहा?
घटनास्थल पर पहुंचे हावेरी के एसपी अंशु कुमार ने बताया, "पुलिसर्मियों और फायर ब्रिगेड के मदद से गाड़ी में फंसे शवों को निकाला गया है और घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में किया जा रहा है." वहीं, 13 लोगों की मौत से एम्मेहट्टी गांव के लोग सदमे में हैं. जानकारी के मुताबिक, हादसे में जान गंवाने वालों में 5 शख्स एक ही गांव  के मकामी हैं.

Trending news