Amazon Great Indian Festival Sale में इन Mobile Phones पर आपको मिलेगी भारी छूट
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam996429

Amazon Great Indian Festival Sale में इन Mobile Phones पर आपको मिलेगी भारी छूट

इस सेल में मोबाइल फोन सस्ते दामों पर मिलेंगे, अगर आपका बजट कम पैसों में फोन लेना का है तो यह एकदम सही मौका है

Amazon Great Indian Festival Sale में इन Mobile Phones पर आपको मिलेगी भारी छूट

नई दिल्ली: Amazon Great Indian Festival Sale 2021 की शुरूआत 3 अकटूबर को होने वाली है। इस सेल में मोबाइल फोन सस्ते दामों पर मिलेंगे, अगर आपका बजट कम पैसों में फोन लेना का है तो यह एकदम सही मौका है जब आप सस्ते दामों पर फोन खरीद सकते हैं। इस बार सैमसंग मोबाइल फोन ने भी अपने कई फोन्स पर भी छूट देने का ऐलान किया है। 

इस सेल में Samsung note 20 भारी छूट के साथ खरीदा जा सकता है, सैमसंग ने 8 GB RAM+256 GB ROM वाले वैरियेंट वाले इस फोन पर 30,000 तक की छूट दे रहा है। यानी 85,999 में मिलने वाला यह फोन 55,600 का हो गया है। आप इस फोन को सेल के दौरान 44,999 तक में खरीद सकेंगे।

यह भी पढ़ें: सिद्धू के इस्तीफे पर CM चन्नी बोले- हम मिल बैठकर बात करेंगे, नियुक्तियों पर भी होगा विचार

अगर बात करें Samsumg Note 20 ultra 5G की तो इस फोन पर 24 हज़ार तक की छूट दी गई है। 12GB RAM+256GB स्टोरेज वेरियेंट की कीमत 1,15,000 से घटाकर 90,400 कर दी गई है। सेल में ऑफर्स और डिस्काउंट का फायदा उठाकर आप इस फोन को 69,999 में खरीद सकेंगे।

अमेज़न इंडिया की वेबसाइट के मुताबिक इन फोन्स पर आपको डिस्काउंट मिलेगा- Redmi 9A 6.53-इंच डिस्प्ले, 5000mAh बैटरी और Helio G25 SoC के साथ 6,799 रुपये में खरीद पाएंगे। वीवो वाई73 को 20,990 रुपये, वीवो एक्स60 को 34,990 रुपये में, वीवो वी21ई 5जी को 24,990 रुपये में और वीवो वाई20जी 2021 को 13,990 रुपये में बेचा जाएगा. इसके साथ ग्राहकों को एक्सचेंज डील्स के माध्यम से वीवो फोन पर 3,000 तक की छूट भी मिलेगी।

Zee Salaam Live TV

Trending news