Independence Day Shayari: 15 अगस्त के मौके पर उर्दू शायरी के कुछ चुनिंदा शेर
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam964507

Independence Day Shayari: 15 अगस्त के मौके पर उर्दू शायरी के कुछ चुनिंदा शेर

इस बार 15 अगस्त 2021 (15th August) को भारत अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) मनाने वाला है. इस दिन की तैयारियां देशभर में जोर-शोर से चल रही हैं. 

File Photo

नई दिल्ली: 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के मौके पर देश में जगह-जगह प्रोग्रामों का आयोजन किया जाता है और भारतीय पचम तिरंगे को फहराया जाता है. सबसे बड़ा प्रोग्राम राजधानी दिल्ली में मौजूद लाल किला (Lal Qila) पर देश के प्रधानमंत्री झंडा फहराते हैं. 

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में 14 अगस्त को मनाया जाता है आजादी का जश्न, जानिए क्या इसके पीछे की वजह

इस बार 15 अगस्त 2021 (15th August) को भारत अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाने वाला है. इस दिन की तैयारियां देशभर में जोर-शोर से चल रही हैं. इस खास मौके पर लोग एक दूसरे को मुबारकबाद भी पेश करते हैं. इसीलिए हम उर्दू शायरी से आजादी और वतन के मौजू पर कुछ बेहतरीन शेर चुनकर लाए हैं. जो आपको मुबारकबाद देने के काम आ सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: Pakistan Independence Day: रमजान का महीना, 27वां रोजा और शबे कद्र का क्या है कनेक्शन

दिल से निकलेगी न मर कर भी वतन की उल्फ़त 
मेरी मिट्टी से भी ख़ुशबू-ए-वफ़ा आएगी 

लहू वतन के शहीदों का रंग लाया है 
उछल रहा है ज़माने में नाम-ए-आज़ादी 

वतन की ख़ाक ज़रा एड़ियाँ रगड़ने दे 
मुझे यक़ीन है पानी यहीं से निकलेगा 

हम ख़ून की क़िस्तें तो कई दे चुके लेकिन 
ऐ ख़ाक-ए-वतन क़र्ज़ अदा क्यूँ नहीं होता 

हम भी तिरे बेटे हैं ज़रा देख हमें भी 
ऐ ख़ाक-ए-वतन तुझ से शिकायत नहीं करते 

कहाँ हैं आज वो शम-ए-वतन के परवाने 
बने हैं आज हक़ीक़त उन्हीं के अफ़्साने 

है मोहब्बत इस वतन से अपनी मिट्टी से हमें 
इस लिए अपना करेंगे जान-ओ-तन क़ुर्बान हम 

सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है 
देखना है ज़ोर कितना बाज़ू-ए-क़ातिल में है 

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news