घोलवड पुलिस थाने में दर्ज मामले के मुताबिक 27 साल का सूरज कुमार मिथिलेश दुबे नौसेना में leading sea man के पद पर काम करता था.
Trending Photos
पालघर: महाराष्ट्र के पालघर में साधुओं के कत्ल के बाद एक और सनसनीखेज़ वारदात सामने आई है. यहां एक इंडियन नेवी के 27 साल के जवान को अगवा कर उसका कीमती मोबाइल छीन लिया और पेट्रोल छिड़क कर जला दिया. जवान का नाम सूरज कुमार बताया जा रहा है और झारखंड के राची का रहने वाला है.
घोलवड पुलिस थाने में दर्ज मामले के मुताबिक 27 साल का सूरज कुमार मिथिलेश दुबे नौसेना में leading sea man के पद पर काम करता था. 30 जनवरी को छुट्टी खत्म कर सुबह 8.00 बजे की फ्लाइट से रांची से चेन्नि एयरपोर्ट रात 9 बजे पहुंचा था.
यह भी पढ़ें: लड़की ने ठुकराया प्यार का प्रपोजल तो कुल्हाड़ी से कर दिया हमला, देखिए खतरनाक VIDEO
जानकारी के मुताबिक जैसे ही सूरज कुमार एयरपोर्ट से बाहर आया उसे तीन अज्ञात लोगों ने रिवाल्वर दिखाकर उसका कीमती मोबाइल फोन छीन लिया. इसके बाद सफेद रंग की एसयूवी गाड़ी में बिठाकर अपहरण किया और 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी. बताया जा रहा है कि वो लोग तीन दिन तक उसे चेन्नि में ही घुमाते रहे.
यह भी पढ़ें: कैमरामैन ने दुल्हन के साथ कर दी ऐसी हरकत कि दूल्हे ने जड़ दिया थप्पड़, देखिए VIDEO
इसके बाद पांच फरवरी को सुबह नौ बजे पालघर जिले के घोलवड के वेवजी वैजलपाडा लाए जहां उस पर पेट्रोल छिड़ककर जला दिया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इस मामले में घोलवड पुलिस थाने में आईपीसी की धारा 302, 307, 364 ए, 392, 342, 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है आगे की छानबीन जारी है.
ZEE SALAAM LIVE TV