IPL Prize Money: उमरान मलिक को इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड दिया गया और इसके साथ-साथ उसे 10 लाख रुपए भी इनाम में मिले.
Trending Photos
IPL Prize Money 2022: इंडियन प्रीमियर लीग-2022 (IPL 2022) पिछली रात खत्म हो गया. इस सीजन में गुजरात टाइटन्स (GT) की टीम नई चैम्पियन बनकर सामने आई है. हार्दिक पंड्या की कियादत में गुजरात की टीम ने तारीख रकम की.
फाइनल मैच खत्म होने के बाद टीमों और खिलाड़ियों के दरमियान अवॉर्ड्स तक्सीम किए गए और बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों पर इनाम की बारिश की गई. इस सीजन की चैम्पियन गुजरात टाइटन्स को 20 करोड़ रुपए मिले जबकि राजस्थान रॉयल्स को 12.50 करोड़ रुपए मिले. वहीं तीसरे नंबर आने वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 7 करोड़ रुपये और चोथे नंबर पर आनी टीम लखनऊ सुपर जायंट्स को 6.5 करोड़ रुपए मिले.
इन खिलाड़ियों पर हुई इनाम हुई बारिश
उमरान मलिक को इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड दिया गया और इसके साथ-साथ उसे 10 लाख रुपए भी इनाम में मिले.
ये खिलाड़ी भी हुए मालामाल
ये भी पढ़ें: IPL Final: गुजरात ने राजस्थान को 7 विकेट से चटाई धूल, हार्दिक की कप्तानी ने दिखाया कमाल
इसके अलावा डेविड मिलर को सुपर स्ट्राइकर ऑफ द मैच से अवॉर्ड से नवाज़ा गया. हार्दिक पंड्या को गेम चेंजर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला. यशस्वी जायसवाल को क्रैकिंग सिक्स अवॉर्ड मिला. इसके जोस बटलर रूपे ऑफ द मैच से अवॉर्ड से नवाज़ा गया. साथ-साथ हार्दिक पंड्या को प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाज़ा गया.
Zee Salaam Live TV: