पप्पू के मां-बाप की मौत उसके बचपन में ही हो गई थी. जिसके बाद शेर खां ने उसको गोद ले लिया था और उसकी अच्छे से परवरिश की.
Trending Photos
गाजीपुर: शादी के लिए एक दूसरे का धर्म बदलवाने वाली खबरें तो आपने सुनीं या पढ़ीं होंगी लेकिन आज हम आपको एक ऐसी खबर के बारे में बताने जा रहे हैं जो इस समाज के लिए आइना साबित हुई है. दरअसल उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के रहने वाले शेर खां (Sher Khan) ने 16 साल पहले पप्पू नाम के एक बच्चे को गोद लिया था. जिसकी उन्होंने बेहतर परवरिश की और अब उसकी शादी उसके धर्म (हिंदू) के मुताबिक सभी रीति रिवाज से संपन्न कराई.
यह भी पढ़ें: डिप्टी CM के प्रोग्राम में महिला IAS के साथ छेड़छाड़, गिरफ्तार हुआ आरोपी
बचपन में ही पप्पू के मां बाप की हो गई थी मौत
जानकारी के मुताबिक पप्पू के मां-बाप की मौत उसके बचपन में ही हो गई थी और उसकी देखभाल करने वाले कोई नहीं था. जिसके बाद शेर खां ने पप्पू को गोद ले लिया था और उसकी अच्छे से परवरिश की. कभी भी उसको धर्म बदलने या यह एहसास नहीं होने दिया कि वो दूसरे धर्म का है. शेर खां के घर पर पप्पू पूरी आजादी के साथ अपने धर्म के हिसाब से सभी काम करता है.
यह भी पढ़ें: चुनाव जो ना कराए: वोट मांगने गए प्रत्याशी धोने लगे कपड़े, वजह जानकर छूट जाएगी हंसी
शेर खां ने खुद कराई शादी
साथ ही शेर खां के घर के अन्य सदस्यों को कोई आपत्ति नहीं रही और सभी लोग मिलकर पप्पू के साथ मुस्लिम त्योहारों के साथ-साथ हिंदू त्योहारों को मनाते हैं. शेर खां के घर में रहकर पप्पू की ने बेहतर तालीम हासिल की और जब उसकी उम्र शादी के लायक हुई तो शेर खां ने खुद उसकी शादी की बात शुरू की. बात तय होने के बाद शेर खां ने पप्पू की शादी उसके धर्म की रीति-रिवाज के मुताबिक से करवाई.
कभी मां-बाप की कमी महसूस नहीं हुई: पप्पू
इस मौके पर पप्पू का कहना है कि इस परिवार में होली, दीवाली से लेकर सभी त्योहार मनाए जाते हैं. परिवार के सभी लोग मुझे बहुत प्यार करते हैं. मुझे कभी ऐसा महसूस नहीं होने दिया कि मेरे मां-बाप नहीं हैं. मैं खुशकिस्मत हूं कि मुझे यह परिवार मिला.
ZEE SALAAM LIVE TV