शाखा अध्यक्ष माजिद शेख ने एक मराठी चैनल से सोमवार को कहा कि उन्होंने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) में सांप्रदायिकता के घुस आने के चलते इस्तीफा दे दिया है.
Trending Photos
पुणे: पुणे से मनसे के एक मुस्लिम ओहदेदार ने राज ठाकरे की उस वार्निंग के बाद पार्टी छोड़ दी है, जिसमें उन्होंने कहा था कि मस्जिदों पर लाउडस्पीकर से अजान का विरोध हनुमान चालीसा बजाकर किया जाएगा. ठाकरे ने मुंबई में गुड़ी पड़वा के मौके पर एक रैली को खिताब करते हुए राज्य सरकार से कहा था कि वह मस्जिदों में अजान के लिए लाउडस्पीकर का इस्तेमाल बंद कराए.
शाखा अध्यक्ष माजिद शेख ने एक मराठी चैनल से सोमवार को कहा कि उन्होंने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) में सांप्रदायिकता के घुस आने के चलते इस्तीफा दे दिया है. शेख ने कहा कि राज ठाकरे राज्य के विकास के बारे में बातें किया करते थे लेकिन अब वह अपनी राजनीति के लिए जाति और धर्म का समर्थन ले रहे हैं. इस बीच, राज्य के मंत्री नितिन राउत ने यहां एक प्रोग्राम में कहा कि राज ठाकरे इस तरह के बयानों से ‘गिरगिट’ की तरह अपना रंग बदल रहे हैं.
Watch: रोजेदारों के लिए मिसाल हैं यह लोग, वीडियो देखकर हिम्मत को करेंगे सलाम
उधर, राज्य के गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटिल ने सोमवार को कहा कि अलग-अलग समुदायों के बीच विभाजन पैदा करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ पुलिस यकीनी तौर पर कार्रवाई करने के बारे में सोचेगी. उनका यह बयान मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की राज ठाकरे की मांग के संदर्भ में आया है. उन्होंने कहा कि शहरियों को अपना मज़हब मानने और उसका प्रचार-प्रसार करने का हक है.
गांजा पीने की लत छुड़ाने का ये है सबसे नायाब तरीका; मां ने बेटे पर आजमाया ये नुस्खा !
पाटिल ने कहा, ‘‘सबको अपने मज़हब को मानने और उसका प्रसार करने का हक हासिल है लेकिन आज समुदायों के बीच विभाजन पैदा करने के लिए जिस तरह का बयान दिया जा रहा है, पुलिस विभाग के अफसर यकीनी तौर पर इस मुद्दे के बारे में सोचेंगे.’’ उन्होंने पुणे के शिरूर में पत्रकारों से बातचीत में यह बात कही. पाटिल ने किसी का भी नाम नहीं लिया और यह बयान पत्रकारों के उस सवाल के जवाब में दिया कि क्या गृह विभाग सांप्रदायिक विभाजन पैदा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेगा.
ZEE SALAAM LIVE TV: