आज से इन राज्यों में स्कूलों में लौट रही है रौनक, सख्त गाइडलाइंस के साथ School हो रहे Reopen
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam976844

आज से इन राज्यों में स्कूलों में लौट रही है रौनक, सख्त गाइडलाइंस के साथ School हो रहे Reopen

उत्तर प्रदेश में आज से कोविड नियमों को ध्यान में रखते हुए क्लास 1 से 5वीं क्लास तक के स्कूलों को खोलने का फैसला लिया गया है.

सांकेतिक फोटो

नई दिल्ली: मुल्क भर में जारी कोरोना बोहरान की वजह से करीब दो साल से बच्चों की पढ़ाई मुतासिर हो रही है. इस दौरान ज्यादा तर रियासतों में स्कूल कॉलेज बंद थे. अब कोरोना के मामलों में गिरावट के सबब देश में फिर से स्कूल कॉलेज खुलने का सिलसिला शुरू हो गया है. आज से कई रियासतों में बंद चल रहे स्कूल कॉलेज खुलने जा रहे हैं. यूपी, दिल्ली, मध्य प्रदेश, कर्नाटक और राजस्थान जैसे राज्यों में सख्त प्रोटोकॉल के साथ स्कूल खुलेंगे. 

यूपी में 1 से 5वीं तक की क्लास खुलेगी 
उत्तर प्रदेश में आज से कोविड नियमों को ध्यान में रखते हुए क्लास 1 से 5वीं क्लास तक के स्कूलों को खोलने का फैसला लिया गया है. यहां सुबह आठ बजे से स्कूल खुलेंगे और दो क्लास का संचालन दो पाली में होगा. यहां ऑफलाइन क्लास के साथ ऑनलाइन क्लास का मुतबादिल भी मौजूद है. जबकि प्रदेश में क्लास छह से बारह तक के स्कूल पहले ही खोले जा चुके हैं.

ये भी पढ़ें: दिल्ली तिहाड़ जेल: एक साथ 23 डिप्टी जेलरों का तबादला, जानिए क्या है अहम वजह

दिल्ली, मध्य प्रदेश और राजस्थान में भी खुल रहे हैं स्कूल
उत्तर प्रदेश के अलावा, दिल्ली और मध्य प्रदेश में भी आज से 12वीं तक के स्कूल खुल रहे हैं. कौमी दारुल हुकूमत दिल्ली में आज 12वीं तक के स्कूल खुलेंगे. वहीं, मध्य प्रदेश में भी 6 से 12वीं तक बच्चे आज स्कूल जाएंगे. राजस्थान की हुकूमत ने भी करीब 6 महीना के बाद आज से स्कूल खोलने का फैसला किया है. इसके अलावा कर्नाटक की हुकूमत ने भी 1 सितंबर से स्कूल खोलने की इजाज़त दे दी है.

ये भी पढ़ें: Delhi-NCR Rain: दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

गौरतलब है कि इन तमाम रियासतों ने अपने यहां स्कूल खुलने को लेकर कई दिशा निर्देश जारी किए हैं. स्कूल प्रबंधन को कोरोना गाइडलाइंस पर अमल करने के लिए कहा है. सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही मास्क और सैनिटाइजेशन पर भी जोर दिया गया है. राजस्थान हुकूमत की तरफ से गाइडलाइंस के मुताबिक, 60 फीसदी बच्चे ही स्कूल जा सकेंगे. 40 फीसदी बच्चों की पढ़ाई ऑनलाइन होगी.

Zee Salaam Live TV:

Trending news