अमेरिका ने भी मंगलवार की समय-सीमा से पहले अपने फौजियों की वापसी की तस्दीक की है, जिसके साथ ही, इस युद्धग्रस्त देश में करीब 20 साल की अमेरिकी फौजी मौजूदगी खत्म हो गयी है.
Trending Photos
काबुल: तालिबान ने देश से अमेरिकी फोर्स की मुकम्मल वापसी के बाद अफगानिस्तान के पूरी तरह आजाद होने का ऐलान किया है. तालिबान के तरजुमान जबीहुल्ला मुजाहिद (Zabihullah Mujahid) ने मंगलवार तड़के कहा, "सभी अमेरिकी फोजी काबुल हवाईअड्डे से रवाना हो गए हैं और अब हमारा देश पूरी तरह आजाद है."
अमेरिका ने भी मंगलवार की समय-सीमा से पहले अपने फौजियों की वापसी की तस्दीक की है, जिसके साथ ही, इस युद्धग्रस्त देश में करीब 20 साल की अमेरिकी फौजी मौजूदगी खत्म हो गयी है. तालिबान के लड़ाकों ने अमेरिकी विमानों को सोमवार देर रात रवाना होते देखा और फिर हवा में गोलियां चलाई और अपनी जीत का जश्न मनाया.
यह भी देखिए: अमेरिका ने वक्त से पहले छोड़ा अफगानिस्तान, तालिबान ने दी थी 31 अगस्त तक की डेड लाइन
काबुल अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर तैनात तालिबान के एक लड़ाके हेमाद शेरजाद ने कहा, "आखिरी पांच विमान रवाना हो गए हैं और अब यह मुहिम खत्म हो गई है. अपनी खुशी बयां करने के लिए मेरे पास लफ्ज नहीं है... हमारी 20 साल की कुर्बानी काम आया."
यह भी देखिए: भारत की अध्यक्षता में UNSC में अफगानिस्तान पर प्रस्ताव पारित किया, जानिए
अमेरिका सेंट्रल कमान के जनरल फ्रैंक मैकेंजी ने भी वाशिंगटन में मुहिम खत्म होने का ऐलान किया और बताया कि काबुल हवाईअड्डे से देर रात तीन बजकर 29 मिनट (ईस्टर्न टाइम ज़ोन) पर आखिरी विमानों ने उड़ान भरी.
ZEE SALAAM LIVE TV