बीती 18 जुलाई को देश में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव हुए. आज वोटों की गिनती जारी है. थोड़ी देर में फाइनल हो जाएगा कि देश का राष्ट्रपति कौन होगा. NDA की तरफ से द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) को और विपक्ष की तरफ से यशवंत सिंहा (Yashwant Sinha) को राष्ट्रपति पत का उम्मीदवार बनाया गया है.
Trending Photos
नई दिल्ली: बीती 18 जुलाई को देश में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव हुए. आज वोटों की गिनती जारी है. थोड़ी देर में फाइनल हो जाएगा कि देश का राष्ट्रपति कौन होगा. NDA की तरफ से द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) को और विपक्ष की तरफ से यशवंत सिंहा (Yashwant Sinha) को राष्ट्रपति पत का उम्मीदवार बनाया गया है. इसी बीचि सोशल मीडिया पर द्रौपदी मुर्मू के नाम से एक ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है. इस ट्वीट में कहा गया है कि अगर वह राष्ट्रपति बनती हैं तो उनका "पहला कर्तव्य भारत को हिंदू राष्ट्र बनाना होगा".
इस ट्वीट के स्क्रीन शॉट को 'हिंदुस्तानी हिंदू' के नाम के फेसबुक पेज से शेयर किया गया है. इसे हजारों यूजर ने लाइक किया है और कई यूजर ने कमेंट भी किया है.
यह भी पढ़ें: Draupadi Murmu: जानिए कैसा रहा द्रौपदी मुर्मू का सियासी करियर? भाजपा को क्या होगा फायदा
कई मीडिया रिपोर्ट्स देखने के बावजूद इस बात की तसदीक नहीं हो सकी कि मुर्मू ने ऐसा कोई बयान दिया है. चूंकि मुर्मू राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हैं इसलिए उनके कलम से निकली बात को मीडियो बहुत तवज्जो देता है. लेकिन मीडिया में इस तरह की कोई खबर नहीं है.
दूसरी बात यह है कि "draupadi_M_" के नाम से स्क्रीन शॉट शेयर किया गया है. लेकिन फिलहाल इस तरह का कोई भी अकांउट ट्विटर पर नहीं है. कई यूजर ने इस ट्वीट का शॉट शेयर करते हुए लिखा है कि यह फेक है. इससे पहले भी कई बड़ी हस्ती के नाम से फर्जी अकाउंट बना कर अपने मतलब की की चीजें शेयर की गई हैं.
यह भी पढ़ें: Draupadi Murmu: नाम टीवी पर देख खुद हैरान हो गईं थीं द्रौपदी मुर्मू, BJP को क्या मिलेगा फायदा?
ख्याल रहे कि द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) आदिवासी समाज से आती हैं. अगर वह राष्ट्रपति पद के चुनाव में जीत दर्ज करती हैं तो वह भारत की पहली आदिवासी महिला होंगी जो राष्ट्रपति बनेंगी. अगर मुर्मू राष्ट्रपति बनती हैं तो वह 23 जुलाई को पद और गोपनीयता की शपथ लेंगी.
Video: