दिल्ली में आज से वीकेंड कर्फ्यू, जानें किसको मिलेगी छूट, क्या मेट्रो चलेगी?
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1065393

दिल्ली में आज से वीकेंड कर्फ्यू, जानें किसको मिलेगी छूट, क्या मेट्रो चलेगी?

वीकेंड कर्फ्यू के दौरान आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति से जुड़े लोगों को कर्फ्यू के दौरान आने-जाने के लिए ई-पास जारी किए जाएंगे. इसके 

लिए दिल्ली सरकार की वेबसाइट www.delhi.gov.in पर आवेदन करना होगा. 

प्रतीकात्मक फोटो

नई दिल्ली: दिल्ली में बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच आज से वीकेंड कर्फ्यू लगाया गया है. यह कर्फ्यू रात 10 बजे से शुरू होगा और 

सोमवार सुबह 5 बजे तक रहेगा. इस दौरान लोगों को बिना किसी वजह के घर से बाहर निकलने की इजाजत नहीं होगी. 

दिल्ली सरकार ने यह फैसला कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद लिया है. दिल्ली सरकार का मत है कि कर्फ्यू के दौरान लोगों की आवाजाही 

कम होगी और इससे लोगों में संक्रमण कम फैलेगा. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 17335 मामले सामने आए हैं. इस दौरान 9 लोगों की 

मौत हुई है. अच्छी बात यह है कि 8951 लोग इससे ठीक भी हुए हैं. दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर 17.73 फीसद हो गई है. 

वीकेंड कर्फ्यू के दौरान कुछ लोगों को छूट रहेगी. ट्रेन, बस या फ्लाइट से वीकेंड कर्फ्यू के दौरान किसी भी वक्त जाने वाले यात्रियों को 

छूट होगी. इसके लिए आपके पास टिकट होना जरूरी है.

यह भी पढ़ें: देश के कई हिस्सों में बढ़ी सर्दी, अगले दो दिन तक होगी बारिश, जानें अपने शहर का हाल

गाइडलाइन-
गैर जरूरी बाहर घूमने की इजाजत नहीं होगी.
दफ्तरों में 50 फीसद कार्मचारियों को बुलाने की इजाजत होगी
गैर-जरूरी सेवाओं के अलावा सरकारी मुलाजिम घर से ही काम करेंगे.
मेट्रो सेवा चालू रहेगी लेकिन हर 15 से 20 मिनट बाद एक ट्रेन आएगी.
यात्रियों को रेल, बस या हवाई से यात्रा करने की सहूलत होगी 

ऐसे मिलेगा ई-पास
वीकेंड कर्फ्यू के दौरान आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति से जुड़े लोगों को कर्फ्यू के दौरान आने-जाने के लिए ई-पास जारी किए जाएंगे. इसके 

लिए दिल्ली सरकार की वेबसाइट www.delhi.gov.in पर आवेदन करना होगा. 

दिल्ली के अलावा कर्नाटक में भी वीकेंड कर्फ्यू लगाया गया है. यह जुमा की रात 8 बजे से शुरू होकर सोमवार सुबह 5 बजे तक रहेगा. 

‍Zee Salaam Live TV:

Trending news