Yasin Malik News: यासीन मलिक को कोर्ट ने सजा सुना दी है. कोर्ट ने यासीन मलिक को दो मामलों में उम्र कैद की सजा सुनाई है. कई धाराओं में उसे 10 साल की सजा भी सुनाई है. आपको बता दें कोर्ट ने कई लाख का जुर्माना भी लगाया है.
Trending Photos
Yasin Malik News: दिल्ली की पटियाला हाई कोर्ट ने यासीन मलिक को उम्र कैद की सजा सुना दी है. कोर्ट ने यासीन मलिक को 2 मामलों में उम्र कैद की सजा और एक मामले में 10 साल की सजा सुनाई है. आपको बता दें यह सभी सजाएं एक साथ चलेंगी आज यानी बुधवार को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में इस मामले पर बहस हुई कि यासीन मलिक को कितनी सजा सुनानी चाहिए. जिसके बाद कोर्ट अब कुछ देर में अपना फैसला सुना सकता है. इस फैसले के आने से पहले कोर्ट के बाहर सुरक्षा इंतेजामात पुख्ता कर दिए गए हैं.
NIA ने यासीन मलिक के लिए कोर्ट से सजा की मांग की थी. यासीन पर टेरर फंडिंग का मामल दर्ज है और यासीन 19 मई को अपना गुनाह कुबूल कर चुका है. कोर्ट इस मामले में जल्द ही फैसला सुना सकता है. जिसके चलते श्रीनगर कई हिस्सों को बंद कर दिया गया है.
Terror funding case | NIA Court in Delhi awards life imprisonment to Yasin Malik. pic.twitter.com/mxwH3dhWLc
— ANI (@ANI) May 25, 2022
कोर्ट का फैसला आने से पहले लाल चौक की और मसूमा में हाई सिक्योरिटी फोर्सेस तैनात की हुई है. आपको बता दें यासीन मलिक 4 जवानों की हत्या, जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम मोहम्मद मुफ्ती की बेटी का अपहरण और कश्मीरी पंडितों की हत्या कर उन्हें घाटी छोड़ने पर मजबूर करने का आरोप है.