Delhi Metro Viral Video: दिल्ली मेट्रो कई बार अलग तरह के वीडियो वायरल होने के लिए मशहूर होती है. इस खबरे में हम आपको उन पांच वीडियो के बारे में बताएंगे जो हाल ही में काफी वायरल हुए हैं.
Trending Photos
Delhi Metro Viral Video: दिल्ली मेट्रो दिल्ली की लाइफ लाइन है. भारी ट्रैफिक में दिल्ली की मेट्रो कामकाजी लोगों के वरदान साबित होती है. वक्त पर किसी से मिलना हो दफ्तर पहुंचना हो मेट्रो बुहत काम आती है. पिछले दिनों दिल्ली मेट्रो सुर्खियों में रही. इसकी वजह है मेट्रो में बिकनी पहन पर यात्रा करने वाली लड़की. उस लड़की का कहना है कि वह दिल्ली मेट्रो में कई दिनों से बिकनी पहन कर घूम रही है लेकिन कुछ लोगों को इससे दिक्कत हो रही है. इसके अलावा भी दिल्ली मेट्रो के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. आज हम इन्हीं वीडियो के बारे में बात करेंगे.
Another video of Delhi Metro.
If this is an example of WOMEN EMPOWERMENT, then alas our young generation GIRLS can be victim of such EMPOWERMENT
And this is exactly what SHAMELESS FEMINISTS want.
I would call it CULTURAL GENCIDE.#delhimetro @OfficialDMRC pic.twitter.com/BrmjBQ3u32— Barkha Trehan / बरखा त्रेहन (@barkhatrehan16) March 31, 2023
19 की रिदम चनाना की वीडियो में खूब वायरल हुईं. वह दिल्ली मेट्रो में बिकनी पहन कर घूमती हैं. उनके कपड़ों ने कुछ लोगों ने सवाल उठाए तो उन्होंने कहा कि वह वह जैसे चाहेंगी घूमेंगी. उन्हें इसकी आजादी है. इस दिल्ली मेट्रो ने अपना बयान जारी किया है जिसमें कहा गया है कि वह सभी यात्रियों से मेट्रो में यात्रा करते हुए मर्यादा बनाए रखने की अपील करते हैं.
Tariq Jameel Death: पाकिस्तान की दिग्गज हस्ती तारिक जमील का देहांत, फैंस में दौड़ी शोक की लहर
Shameful Viral Video from #Delhi
After Patna Junction, Once all the passengers in the Delhi Metro train had to be embarrassed.
Peaceful kissing Video shameless#GigiHadid #delhimetro #GigiHadid #wtcfinal #BBB23 #VideoViral pic.twitter.com/hOuI2g16vb— Richa Sharma (@Rich_aaaaa) April 3, 2023
इसके अलावा दिल्ली मेट्रो का एक और वीडियो वायरल हुआ जिसमें देखा जा सकता है कि एक कपल मेट्रो के अंदर एक दूसरे को किस कर रहे हैं. कुछ लोगों ने इस पर भी आपत्ति जताई है.
one more scene in Delhi metro pic.twitter.com/iQn9VJkvtI
— Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) April 1, 2023
दिल्ली मेट्रो का एक और वीडियो वायरल हुआ जिसमें देखा जा सकता है कि दो महिलाएं सीट पर बैठने को लेकर भिड़ गईं. इतने में एक महिला ने पेपर स्प्रे निकाल कर दूसरी महिला पर छिड़क दिया. इससे मेट्रो में अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया.
bestam best video from #delhimetro!!
Subject :#ModiHaiToMumkinHai pic.twitter.com/9HQBZ76zYd| आमिर | عامر (@Aamir_Capri) April 2, 2023
इसके अलावा मेट्रो का एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि कुछ लड़के मेट्रो में बांसुरी बजा रहा हैं. जब लड़के बांसुरी बजा रहे हैं उस वक्त वहां मौजूद लोग इसे इंजॉय कर रहे हैं.
Kalesh B/w A Couple Inside Delhi Metropic.twitter.com/RJU0BejfBr
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) March 29, 2023
दिल्ली मेट्रो का एक वीडियो एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें आप देख सकते हैं कि दोनों एक दूसरे से लड़ाई कर रहे हैं. लड़की अपने पार्टनर को पीट रही है. इसके बाद लड़का भी उसे मारता है. इस दौरान वहां मौजूद लोग हंसते हैं.
इसी तरह की खबरों के लिए ZeeSalaam.in पर जाएं.